- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- किसी दूसरे की इन 7 चीजों का भूलकर भी ना करें इस्तेमाल, हो जाएंगे कंगाल, सेहत पर भी पड़ेगा असर
किसी दूसरे की इन 7 चीजों का भूलकर भी ना करें इस्तेमाल, हो जाएंगे कंगाल, सेहत पर भी पड़ेगा असर
- FB
- TW
- Linkdin
भूलकर भी नहीं पहने दूसरों के कपड़े
वास्तु के मुताबिक किसी दूसरे के कपड़े को भी मांग कर नहीं पहनना चाहिए। इससे निगेटिव एनर्जी का ट्रांसफर होता हैं। इतना ही नहीं उसमें मौजूद बैक्टीरिया भी ट्रांसफर हो सकता है। इसलिए भूलकर भी किसी की पहनी हुई ड्रेस को मांग कर ना पहनें।
दूसरों के मेकअप से रहें दूर
मेकअप का सामान भी दूसरों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे ना सिर्फ बैक्टीरिया आपको नुकसान पहुंचा सकता है। बल्कि आर्थिक दरिद्रता भी आती है।
दूसरों की घड़ी ला सकता है बुरा वक्त
घड़ी किसी दूसरे की भूलकर भी नहीं पहननी चाहिए। इसका संबंध समय से जुड़ा होता है। अगर पहनने वाले व्यक्ति का वक्त सही नहीं चल रहा हैं तो अगर आप उसकी घड़ी को मांग कर पहनते हैं तो आपकी जिंदगी में भी बुरा वक्त आ सकता है। इसलिए दूसरे की कलाई में बंधी घड़ी को कभी नहीं मांगें।
दूसरों के चप्पल से रहें दूर
वास्तु शास्त्र के मुताबिक किसी दूसरे का चप्पल भी नहीं पहनना चाहिए। इससे कंगाली आती है और शनि का बुरा प्रभाव भी पड़ता है। चप्पल हमेशा आप अपना खरीदे और पहनें।
मांगे हुए कलम से करियर पर पड़ सकता है असर
अक्सर हम किसी और का कलम मांग कर इस्तेमाल करते हैं। भूलकर भी ऐसा नहीं करना चाहिए। वास्तु के मुताबिक इससे करियर पर असर पड़ता है और आर्थिक नुकसान भी पहुंचता है।
दूसरों की रिंग को करें ना
वास्तु के मुताबिक किसी और की अंगूठी भी मांग कर नहीं पहनना चाहिए। इससे सेहत पर असर पड़ता है और आर्थिक स्थिति भी कमजोर होती है।
रुमाल संबंधों को बिगाड़ सकता है
रुमाल भी अक्सर हम किसी और का मांग कर इस्तेमाल करते हैं। लेकिन वास्तु के मुताबिक रुमाल किसी और बिल्कुल इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे रिश्ते में कड़वाहट आती है साथ ही बैक्टीरिया ट्रांसफर हो सकता है। रुमाल गिफ्ट भी नहीं करना चाहिए।