- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- PHOTOS: कहीं स्पर्म से फेशियल, तो कहीं पीरियड के खून वाला फेसमास्क, ऐसे नुस्खे कि सुनकर घूम जाए माथा
PHOTOS: कहीं स्पर्म से फेशियल, तो कहीं पीरियड के खून वाला फेसमास्क, ऐसे नुस्खे कि सुनकर घूम जाए माथा
- FB
- TW
- Linkdin
स्पर्म से फेशियल
न्यूयॉर्क में रहने वाली 26 साल की केली जोलांस्की ने बताया कि वो पुरुष के स्पर्म से फेशियल करती हैं। डेली मेल से बातचीत में जोलांस्की ने बताया कि पुरुषों के सीमेन को फेसक्रीम के तौर पर लगाने से चमकदार त्वचा पाई जा सकती है। वो दोस्त की मदद से कंटेनर में सीमेन लेती हैं । फिर उसे चेहरे पर लगाती हैं। वो बताती हैं कि सीमेन में "पोषक तत्व और प्रोटीन" होते हैं जो चेहरे पर निखार लाते हैं।
वैम्पायर फेशियल
अमेरिकी मीडिया हस्ती, सोशलाइट, मॉडल और व्यवसायी किम कार्दशियन आए दिन चर्चा में रहती हैं। अपनी खूबसूरती और सेक्सी फिगर के लिए वो काफी मशहूर हैं। किम कार्दशियन अपनी खूबसूरती को बचाए रखने और झुर्रियों को रोकने के लिए अपने हाथों से खून निकालती हैं। फिर उसमें से
प्लेटलेट्स निकालकर चेहरे पर इंजेक्ट करती हैं। इसे वैम्पायर फेशियल कहा जाता है।
मधुमक्खी के जहर का फेस मास्क
मधुमक्खी के जहर का इस्तेमाल फेस मास्क के लिए किया जाता है ऐसा बहुत ही कम लोगों को पता होगा। लेकिन डचेज़ ऑफ कैम्ब्रिज, केट मिडलटन अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए मधुमक्खी के जहर का फेस मास्क लगाती है। इस फेस मास्क में एंटी एजिंग गुण होते हैं। यह स्किन को फर्म करता है।
पीरियड के खून से स्किन केयर
अमेरिकी देश कोस्टारिका (Costa Rica) की रहने वाली एक महिला खूबसूरती बढ़ाए रखने के लिए पीरियड के दौरान निकलने वाले खून का इस्तेमाल करती है। 23 साल की डेरिया (Derya) बताती हैं कि वो पीरियड के निकलने वाले खून को चेहरे पर लगाती हैं। उनका दावा है कि यह यह स्टेम सेल की मरम्मत करता है। चेहरे पर ग्लो लाता है।
प्लेसेंटा फेशियल
हालीवुड एक्ट्रेस सिंगर जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez ) पर उम्र का असर दिखाई नहीं देता है। उनकी खूबसूरती के पीछे का रहस्य प्लेसेंटा फेशियल ट्रीटमेंट है। वो प्लेसेंटा फेशियल का इस्तेमाल करती हैं। यह प्रोटीन और आयरन से भरपूर होता है जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है।
'पेनिस फेशियल'
हॉलीवुड एक्ट्रेस सैंड्रा बुलक युवा दिखने के लिए 'पेनिस फेशियल' कराती हैं। इसका खुलासा उन्होंने खुद किया। उन्होंने बताया कि वो युवा दिखने के लिए अनोखा उपचार कराती हैं, जिसमें कोरियाई शिशुओं की फोरस्किन के सेल के क्लोन प्रयोगशाला में तैयार किए जाते हैं। जिसका इस्तेमाल वो खूबसूरती बढ़ाने के लिए करती हैं।
और पढ़ें:
7 PHOTOS:छोटे कपड़ों पर मत जाइए, पुराने ख्यालों की है मॉडल, बिना कुंडली मिले नहीं बनाती रिलेशन
ठंड में दिख रहे हैं अगर आपको ये लक्षण , तो भविष्य में आ सकता है ब्रेन स्टोक, पहचान कर हो जाए सतर्क