- Home
- States
- Madhya Pradesh
- एक दूसरे से टकराने के बाद हुआ प्यार, फिर पार गए सारी हदें..एक किसिंग सीन गर्लफ्रेंड को दे गया मौत
एक दूसरे से टकराने के बाद हुआ प्यार, फिर पार गए सारी हदें..एक किसिंग सीन गर्लफ्रेंड को दे गया मौत
इंदौर (Madhya Pradesh) । सरेआम प्रेमिका की गला काटकर हत्या करने वाले आरोपी सौरभ से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है, जिसमें उनकी लव स्टोरी सामने आई है। साथ ही यह भी इस बात का भी खुलासा हुआ कि आखिर प्रेमी ने तीन साल से चल रहे लव स्टोरी को खौफनाक तरीके से क्यों खत्म कर दिया, जो किसी फिल्मी की स्टोरी से कम नहीं हैं, जिसके बारे में हम आपको विस्तार से बता रहे हैं।

अपनी ही प्रेमिका का कातिल सौरभ ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि प्रिया अग्रवाल (25) से तीन साल पहले मुलाकात परदेशीपुरा चौराहे पर हुई हुई। जहां दोनों एक-दूसरे से टकरा गए थे। इसके बाद वो दोस्ती हुई, जो बाद में प्यार में बदल गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सौरभ ने पुलिस को बताया कि लॉकडाउन में प्रिया मेरे साथ भी रही। कमरा नहीं मिलने के कारण उसे छोड़ना पड़ा था। हमारे कई बार रिलेशन बने। वो न पति को छोड़ रही थी न मुझे छोड़ना चाहती थी।
कुछ दिनों पहले उसने मुझसे कहा था कि मैं पति को छोड़ रही हूं। लेकिन, बेटी को साथ रखूंगी। इतना ही नहीं वो अपनी बेटी से पापा भी बुलवाती थी। लेकिन, मैं उसकी बेटी को साथ नहीं रखना चाहता था।
तीन-चार दिन पहले मैंने उसके पति के स्टेटस पर प्रिया के साथ किसिंग वाले फोटो देखा। जिसपर मुझे गुस्सा आ गया। इसी के लिए उसे मिलने बुलाया था, लेकिन वह बहस कर रही थी। बोली पति को तो छोड़ दूंगी, लेकिन बेटी को नहीं। इसी बात पर विवाद होने लगा। बगीचे में एक कैंची पड़ी दिखी।
मैंने उसे उठाकर उसके गले में घोंप दिया। मुझे लगा कि वह बच जाएगी और उसका पति भी डर जाएगा, लेकिन वह मर गई। मैंने उससे जेवर जरूर लिए थे, लेकिन अंगूठी छोड़कर सब लौटा दिया था।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।