- Home
- States
- Madhya Pradesh
- किसानों के साथ हाईवे पर खाट बिछाकर बैठे कमलनाथ, CM शिवराज बोले कुर्सी तो बची नहीं खाट पर ही बैठें
किसानों के साथ हाईवे पर खाट बिछाकर बैठे कमलनाथ, CM शिवराज बोले कुर्सी तो बची नहीं खाट पर ही बैठें
भोपाल. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को मुरैना जिले में किसानों के साथ खाट पर पंचायत की। जहां उन्होंने नए कृषि बिलों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा। वहीं इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसते हुए कहा- 'कमलनाथ के पास कुर्सी तो बची नहीं है, इसलिए अब वह खाट पर ही बैठेंगे।
- FB
- TW
- Linkdin
हाईवे पर खाट बिछाकर बैठे कमलनाथ
दरअसल, मध्य प्रदेश कांग्रेस ने जिले के देवरी में यह खाट महापंचायत का आयोजन किया था। जहां हजारों किसान आगरा-मुंबई हाईवे पर खाट बिछाकर कमलनाथ के साथ बैठे हुए थे। इसी दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि मोदी सरकार बंधुआ किसानों का निर्माण करना चाहती है। वह अन्नदाता को सड़क पर लाकर अमीरों के खजाने भरने की प्लानिंग कर रही है।
'राशन की जगह गांव बंटवा रहे अवैध शराब'
कमलनाथ ने केंद्र सरकार के साथ साथ सीएम शिवराज पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एमपी में जनता का राज नहीं, बल्कि माफियाराज कायम है। जहां भाजपा के आदमी अवैध शराब का धंधा करके लोगों को जान ले रहे हैं। अभी मुरैना में 24 लोगों की जान चली गई, लेकिन राज्य सरकार ने इस पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की। शिवराज सरकार गांवों में राशन नहीं बंटवा पा रही, लेकिन गांव-गांव जहरीली शराब बनवाकर बिकवा रही है।
किसानों के सामने खाट पर बैठे रहे बड़े-बड़े नेता
बता दें कि कांग्रेस की इस खाट महापंचायत में मुख्यमंत्री कमलनाथ के अलावा दिग्विजय सिंह सहित तमाम कांग्रेस बड़े नेता मौजूद थे। इसमें कांग्रेस नेता और किसान सब खाट पर बैठे रहे। नेताओं की किसानों से खाट पर आमने-सामने बात हुई। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्वमंत्री लाखन सिंह यादव, जयवर्धन सिंह सहित आधा दर्जन नेताओं ने संबोधित किया।
प्रदेश का हर कांग्रेस नेता जाएगा दिल्ली
बता दें कि इस किसान खाट महापंचायत में कांग्रेस का प्रस्ताव पास किया गया। जहां कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि वह दिल्ली में चल रहे आंदोलन के समर्थन में किसानों के साथ जाएंगे। मध्य प्रदेश के किसानों के साथ गलत नहीं होने देंगे। प्रदेश का हर कांग्रेस नेता दिल्ली जाएगा।
इस महा पंचायत का सीन देखने लायक था। जहां दूर तक खाट ही खाट बिछायी गई थीं। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं