- Home
- States
- Madhya Pradesh
- भाग कोरोना भाग: जब लड़ाई जीतकर घर को रवाना हुए 44 लोग, तो पुलिस बैंड ने दी जबर्दस्त विदाई
भाग कोरोना भाग: जब लड़ाई जीतकर घर को रवाना हुए 44 लोग, तो पुलिस बैंड ने दी जबर्दस्त विदाई
- FB
- TW
- Linkdin
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन लोगों के साहस की सराहना करते हुए कहा कि हम कोरोना से लड़ाई जीतेंगे। उल्लेखनीय है कि बुधवार को दिल्ली से 450 सैंपल की रिपोर्ट आई थीं। इनमें सिर्फ 3 पॉजिटिव निकले थे। वहीं, भोपाल की लैब में हुए 300 टेस्ट में 12 नये मरीज सामने आए।
बताते हैं कि अगले कुछ दिनों में भोपाल से ही अकेले 50 और लोगों को छुट्टी दी जाएगी। हालांकि अब नये आंकड़े आ रहे हैं। इसके अनुसार युवा संक्रमण का अधिक शिकार हो रहे हैं। इस बीच माना जा रहा है कि 3 मई को भोपाल, इंदौर और उज्जैन से लॉकडाउन खत्म नहीं होगा। यहां संक्रमण पर अभी काबू नहीं पाया जा सका है। बुधवार देर रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया चैनलों से बातचीत में ऐसी आशंका जताई।(आगे देखें कोरोना ने जिंदगी पर क्या असर डाला है..)
यह तस्वीर नई दिल्ली के एक स्लम में रहने वाले नजरूल हक अंसारी और उनकी बेटी की है। नजरूल रिक्शा चलाकर परिवार पालते हैं। लेकिन लॉकडाउन ने उनकी जिंदगी बेपटरी कर दी है।
यह तस्वीर नई दिल्ली की है। एक कोविड-19 वॉलिंटियर मुस्तैदी से ड्यूटी करता हुआ, ताकि कोरोना को हराया जा सके।
नई दिल्ली जैसे शहरों में मोबाइल टेस्टिंग लैब के जरिये लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं।
यह तस्वीर रांची के कोरोना कंटेनमेंट जोन की है। यह भीड़ कोरोना संक्रमण को फैलाने का काम कर रही है।