- Home
- States
- Madhya Pradesh
- ऑटो वाला अमिताभ का गजब फैन: भिंडी की सब्जी का भोग लगा मनाया बर्थडे, रुला देगी उसकी बेबसी की कहानी
ऑटो वाला अमिताभ का गजब फैन: भिंडी की सब्जी का भोग लगा मनाया बर्थडे, रुला देगी उसकी बेबसी की कहानी
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, अमिताभ बच्चन के इस अनोखे फैन का नाम मुन्ना पाल है जो मूल रूप से इंदौर का रहने वाला है। वह बिग बी को अपना बड़ा भाई मनाता है। बता दें कि मुन्ना हर साल इस दिन को खास बनाने के लिए अपनी फैमिली के साथ होटल में डिनर करने जाता है। लेकिन उसने बताया कि महामारी के चलते यह सब नहीं हो पा रहा है, इसलिए इस बार बेहद सादगी से घर में ही बड़े भैया यानि बिग का जन्मदिन मना रहा हूं। दूसरी बात यह भी है कि इस बार लॉकडाउन की बजह से ज्यादा ऑटो चला भी नहीं है, इसलिए घर पर ही पार्टी करेंगे।
बता दें कि ऑटो चालक मुन्ना अमिताभ की रोटी-कपड़ा और मकान फिल्म देखकर इतना प्रभावित हुआ कि उनको अपना पंसदीदा कलाकार और बड़ा भाई मनने लगा। उसने मीडिया को बताया कि उनकी इस फिल्म से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है। बस तभी से यह सिलसिला शुरू हुआ तो मरते दम तक जारी रहेगा।
मु्न्ना ने बताया कि मैं ही नहीं मेरी पत्नी भी अमिताभ जी की बहुत बड़ी फैन है। वह हर साल उनकी आरती उतार कर उन्हें जन्मदिन विश करती है। हम दोनों छोटे बच्चों के बीच केक काटकर जन्मदिन मनाते थे, लेकिन इस बार सुरक्षा को ध्यान में रखकर बच्चों को नहीं बुलाया।
मुन्ना ने बताया कोई बात नहीं इस बार केट नहीं ला पाया तो अमिताभ जी की पसंददीदा सब्जी मैंने अपने हाथ से बनाकर उन्हें भोग लगाया है।