- Home
- States
- Madhya Pradesh
- खौफनाक मंजर देख दहल गया दिल: पलक झपकते ही 6 मजूदरों की मौत, किसी की खोपड़ी फटी तो किसी कट गई गर्दन
खौफनाक मंजर देख दहल गया दिल: पलक झपकते ही 6 मजूदरों की मौत, किसी की खोपड़ी फटी तो किसी कट गई गर्दन
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह भीषण हादसा इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर चिखलिया गांव के पास हुआ। जहां एक पिकअप वाहन को टैंकर ने सामने से टक्कर मार दी। बताया जाता है कि इस पिकअप में करीब 35 से 40 लोग सवार थे। जिसमें 6 की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए।
हादासे की जानकारी लगते ही एसपी आदित्य प्रताप सिंह, तिरला थाना प्रभारी रणजीत सिंह बघेल ने मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। शवों को बरामद कर घायलों को धार जिला अस्पताल में भर्ती काराया गया। पुलिस ने फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम भेजने के बाद मामले की जांच में जुट गई है।
आसपास के लोगों ने घटना के बारे में बताया कि एक पिकअप में करीब 40 मजदूर सोयाबीन काटने आए थे। पिकअप पंचर होने के कारण सड़क किनारे खड़ी थी, तभी पीछे से आ रहे भारत गैस के टैंकर ने वाहन को टक्कर मार दी। घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
हादसे के चश्मदीद कैलाश ने बताया कि पिकअप पंचर होने के बाद चालक और कुछ लोग टायर खोलने में लगे थे। मैं इसी दौरान बाथरुम करने के लिए गया था। अचानक स्पीड में आए एक टैंकर ने हमारे वाहन को पीछे से उड़ा दिया। मैं चीखते हुए वहां पहुंचा और वह इतने में घटना स्थल से भाग गया। जब मैंने पीछे मुड़कर देखा तो हाइवे पर लोग खून से लथपथ पड़े थे। किसी के हाथ पैर टूटे, किसी के सिर पर चोट आई है। बच्चे और बड़े मिलाकर 40 से ज्यादा लोग थे।
हादसे में घायल और मृतकों के परिवार को कलेक्टर आलोक सिंह के द्वारा आर्थिक सहायता की घोषणा की गई है। हादसे में मारे गए सभी लोग टांडा के पास खोदी गांव के रहने वाले थे।
हादसे में मारे गए मजदूरों की पहचान कर ली गई है, उनके नाम म जितेंद्र कब्बु, राजेश, कुवर सिंह, संतोष, शर्मिला और भुरी बाई शामिल हैं।