- Home
- States
- Madhya Pradesh
- इस 6 साल के बच्चे ने किया वह करानामा जिसे देख उड़ जाते हैं होश, कमाल देख बड़ो के छूट जाते हैं पसीने
इस 6 साल के बच्चे ने किया वह करानामा जिसे देख उड़ जाते हैं होश, कमाल देख बड़ो के छूट जाते हैं पसीने
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, राजधानी भोपाल के रहने वाले इस बच्चे का नाम वरेण्यम शर्मा है। जो दिखने में तो साधारण बच्चा दिखता है, लेकिन काम बड़े-बड़े तेज धावकों की तरह करता है। वरेण्यम रोजाना 7 किलोमीटर से ज्यादा रनिंग कर रहा है। जब वह दौड़ता है तो लोग देखते रह जाते हैं और उसके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने लगते हैं।
बता दें कि वरेण्यम ने यह लॉकडाउन में शुरू की है, उसके परिवार वालों ने बताया कि जब स्कूल नहीं लग रहे थे वह घर बैठे-बैठे बोर होने लगा था। उसने एक दिन कहा अब मैं दौड़ शुरू करता हूं, शुरु दिन आधा किलोमीटर फिर एक और अब सीधे 5 किलोमीटर दौड़ता है। हैरानी की बात तो यह है कि वह थकता नहीं है और बड़े-बड़े भी उसका पीछा नहीं कर पाते हैं।
वरेण्यम के पिता राहुल शर्मा ने बताया कि हमको नहीं पता था कि हमारे बेटे के अंदर इतनी बड़ी प्रतिभा छिपी है। लॉकडाउन में हमें वह मिला है जिसकी कभी कोई कल्पना तक नहीं की थी। उन्होंने कहा कि बेटी की दौड़ का वीडियो बनाकर हमने खेल विभाग में भेजा जो सिलेक्ट हो गया है।
वहीं वरेण्यम के दादा ने बताया की जब पोता मशीन की तरह रनिंग करता है तो कॉलोनी के लोग देखते ही रह जाते हैं। आसपास के लोगों ने उससे प्रभावित होकर सुबह उसके साथ दौड़ लगाना शुरू कर दिया है।
बच्चे की इसी मेहनत और लगन का नतीजा है कि इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में उसका नाम दर्ज किया गया है। वह प्रदेश का सबसे छोटा एथलीट बन गया है।
वहीं वरेण्यम की मां जयश्री शर्मा बताती हैं कि हर रोज दौड़ की प्रैक्टिस से बेटे की मोबाइल की लत तो छूट ही गई है। लॉकडाउन में घर से बाहर नहीं निकलने पर उसमें जो चिड़चिड़ापन आ गया था वह भी पूरी तरह से खत्म हो गया है।