- Home
- States
- Madhya Pradesh
- MP उपचुनाव: CM शिवराज ने घर में की पूजा तो कमलनाथ पहुंचे मंदिर, सत्ता के लिए यूं दरबार लगा रहे नेता
MP उपचुनाव: CM शिवराज ने घर में की पूजा तो कमलनाथ पहुंचे मंदिर, सत्ता के लिए यूं दरबार लगा रहे नेता
- FB
- TW
- Linkdin
वहीं शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मतदान लोकतंत्र की आत्मा है, मतदान करने से ही लोकतंत्र मजबूत होता है। सभी मतदाताओं से निवेदन करता हूं कि निष्पक्षता और निडरता के साथ मतदान करें और अपने दोस्तों को भी करने वाली सरकार की भाई सभी मतदाताओं की गाइडलाइंस का पालन करते हुए अधिक से अधिक संख्या में वोट डालें।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के साथ गुफा मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ और हनुमान जी के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदाताओं से निवेदन करता हूं कि निष्पक्षता और निडरता के साथ मतदान करें। भाजपा के झूठे वादे में ना फंसे। भाजपा शराब, पैसा, पुलिस और प्रशासन के जरिए जीतने का प्रयास कर रही है। लेकिन आम मतदाता इसे कतई स्वीकार नहीं करेगा। मैं शिवरज की तरह ऐसी घोषणा नहीं करता जो कभी पूरा नहीं कर पाऊं। मीडिया के 28 सीटें जीतने के दावे पर कहा कि मैं शिवराज नहीं हूं, मैं कोई दावा नहीं करता हूं।
वहीं पूजा करने के बाद सीएम शिवराज ने जनता से 100 प्रतिशत मतदान करने की अपील के साथ कहा कि भाजपा उपचुनावों में दमदार वापसी कर रही है और 28 में से 28 सीटों पर भाजपा जीतेगी। कमलनाथ और कांग्रेस की असलियत सामने आ जाएगी।
मांधाता विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल ने भी मतदान करने से पहले सुबह करीब 8:15 बजे आरती पूजन किया। इसके बाद वोट डालने के लिए पहुंचे।
मंदसौर जिले के सुवासरा विस से भाजपा प्रत्याशी हरदीपसिंह डंग सुबह सुवासरा में बालाजी मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए।
वहीं सावेर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट ने घर पर विधि-विधान से पंडितों ने पूजन करवाया। फिर अपने घर के पास मंदिर गए इसके बाद पत्नी के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे।