- Home
- States
- Madhya Pradesh
- रात 3 बजे भयानक हादसा:100 यात्रियों से भरी बस पलटी, किसी का हाथ कटा तो किसी का पैर..बिखरे पड़े थे शव
रात 3 बजे भयानक हादसा:100 यात्रियों से भरी बस पलटी, किसी का हाथ कटा तो किसी का पैर..बिखरे पड़े थे शव
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि यह दर्दनाक हादसा शनिवार रात सवा 3 बजे हुआ, यह बस उत्तर प्रदेश के इटावा से गुजरात जा रही थी। जैसे बस उज्जैन के पास कायथा पहुंची तो वह पलट गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची जहां, घायलों को उज्जैन जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं बस को क्रेन की मदद से सीधा किया गया। उज्जैन टीआई प्रदीप सिंह राजपूत ने कहा कि ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ होगा।
उज्जैन टीआई प्रदीप सिंह राजपूत ने मामले की जांच कर बताया कि बस में सवार अधिकतर यात्री उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बस इटावा से चलकर गुजरात के अहमदाबाद जा रही थी। बस में अपनी क्षमता से ज्यादा यात्री सवार थे। यानी 50 लोगों की बस में 100 लोग भरे हुए थे। अचानक आधी रात के बाद बस बस पलटी खाकर रोड से फिसल कर खेत में पलट गई।
घटना की चश्मदीद महिला यात्री संतोषी ने बताया कि बस में 100 से कम लोग सवार थे। हम लोग यूपी से अहमदाबाद जा रहे थे। हादसे के वक्त लोग नींद में थे, लेकिन मैं जाग रही थी, क्योंकि मेरा फोन आने वाला था, रात तीन बजे अचानाक बस को तेज झटका लगा, देखा तो बस रॉग्ग साइड जा रही थी, ड्राइवर ने जैसी ही ब्रेक लगाया तो वह पलटी खा गई। देखते ही देखते लोग चीखने चिल्लाने लगे। किसी का हाथ कट गया तो किसी का पैर गायब था, मुझको भी चोट आई हुई है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उज्जैन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। साथ जख्मी लोगों के घरवालों को हादसे की सूचना दी गई। जेसीबी की मदद से बस को सीधा किया। पुलिस के अनुसार, करीब 30 यात्रियों को चोट आई है, जिसमें 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी बुलाकर बस को सीधा कराया।
यह तस्वीर बस के अंदर की है, जिसको देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह हादसा कितना भयानक था।