- Home
- States
- Madhya Pradesh
- लव स्टोरी सुन मुस्कुराईं पुलिस मैडम, थाने में ही करा दी शादी..सगाई के बाद भी घरवाले नहीं थे तैयार
लव स्टोरी सुन मुस्कुराईं पुलिस मैडम, थाने में ही करा दी शादी..सगाई के बाद भी घरवाले नहीं थे तैयार
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह अनोखा विवाह बड़वानी जिला के जुलवानिया थाना परिसर रविवार शाम को हुआ। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इस शादी की चर्चा आसपास के इलाकों में हो रही है। क्योंकि यहां वर-वधु के दोनों पक्षों के लिए बिचौलिए की भूमिका पुलिसवालों ने निभाई।
यह मामला बड़वानी जिले के गांव वासवी का है, एक साल पहले यहां के रहने वाले रंजीत नाम के युवक की सगाई सपना नाम की लड़की से हुई थी। लेकिन लॉकडाउन के चलते यह शादी टल गई। इसके बाद लड़की के घरवाले इस शादी को करने के लिए आनाकानी करने लगे। तो कहने लगे कि अगले साल बेटी की शादी करेंगे।
लड़का-लड़की ने अपनी शादी को कैंसिल समझ एक-दूसरे के साथ भागने की प्लानिंग बना ली। वहीं इतने दिन इंतजार नहीं करना चाहते थे। इसी के चलते पिछले गुरुवार को दोनों घर से किसी को बताए बगैर गायब हो गए। लड़की के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि रंजीत उनकी बेटी को घर से भगाकर ले गया है। इसके बाद पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी।
जुलवानिया थाना प्रभारी सोनू शितोले ने रंजीत के मोबाइल नंबर पर कॉल किया और दोनों को थाने भरोसा देकर थाने बुलाया। लड़का और लड़की ने अपनी सारी कहानी पुलिस को बताई। कहने लगी कि वह एक-दूसरे प्यार करते हैं, लेकिन उनके घरवाले सगाई के बाद शादी करने को तैयार नहीं हैं। दोनों की बात सुनने के बाद थाना प्रभारी ने दोनों के परिजनों को भी बुलाया।
थाना प्रभारी ने सपना और रंजीत के परिजनों से बात करके थाने में ही शादी करने की बात कही। लड़की के परिजन अधिकारी की बात मान गए और विवाह के लिए राजी हो गए। फिर दोनों के परिजनों ने सपना और रंजीत की वरमाला का इंतजाम किया और दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाकर एक दूसरे को जीवनसाथी बनाया।