- Home
- States
- Madhya Pradesh
- 100 की स्पीड में फॉरच्यूनर कार दौड़ा रही थी लड़की, वाहनों को करते गई चकनाचूर..10 फीट दूर जा फिके लोग
100 की स्पीड में फॉरच्यूनर कार दौड़ा रही थी लड़की, वाहनों को करते गई चकनाचूर..10 फीट दूर जा फिके लोग
इंदौर. (मध्य प्रदेश). मिनी बॉम्बे के नाम से मशहूर इंदौर शहर से एक बड़े दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक लड़की का शौक कई लोगों को मौत के मुंह तक ले गया। यहां एक युवती बीच शहर में 100 से ज्यादा की स्पीड से फॉरच्यूनर कार दौड़ा रही थी। बस स्टैंड पर पहुंचते ही उसकी कार एक ऑटो में जा घुसी, रफ्तार इतनी तेज थी कि ब्रेक लगाने के बाद भी वह एक बाद एक तीन ऑटो से टक्करा गई। तीनों रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और उनमें बैठी सावरी उछलकर 10 फीट दूर जा गिरे।

दरअसल, लापरवाही का यह दर्दनाक हादसा राजेन्द्र थाना इलाके के राजीव गांधी चौराहे पर मंगलवार दोपहर में हुआ। इस हदासे में पांच से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने लड़की और उसके दोस्त को हिरासत में ले लिया है। पूछता में पता चला है कि लड़की को ठीक से गाड़ी ड्राइव करते नहीं आती थी। उसने कुछ दिन पहले ही गाड़ी चलाना सीखा है।
राजेंद्र नगर टीआई अमृता सोलंकी ने बताया कि लड़की इंदौर बस स्टैंड पर कार को रोकना चाह रही थी। इसी दौरान अचानक उसका पैर एक्सीलेटर पर रखा गया, जिसके कार की स्पीड 100 से ज्यादा हो गई और वह नियंत्रण खो बैठी। देखते ही देखते वह एक करके तीन ऑटो से टकरा गई। जिससे बड़ा हादस होते टल गया।
तीनों ऑटों में कार इस तरह टकराई है कि तीनों के परखच्चे उड़ गए। कहीं स्टेयरिंग पहुंचा तो कहीं उनके पहिए। ऑटो की हालत देखकर बताया जा सकता है कि यह हादसा कितना भयानक था। वहीं कार का कुछ नहीं हुआ है सिर्फ उसकी नंबर प्लेट टूटी हुई है। जिस पर मानव अधिकार संघ भी लिखा हुआ था।
पुलिस पूछताछ में पता चला हि कार चला रही युवती अपने ब्यॉयफ्रेंड के साथ घूमने के लिए निकली थी। लड़की अपने घर से कार लेकर निकली थी, कुछ दूर बाद उसने अपने दोस्त को कार में बैठाया। इसके बाद दोनों आपस में बात करने लगे और युवती ने ब्रेक की जगह और एक्सीलेटर दबा दिया जिससे यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस ने कार समेत दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है।
एक्सीडेंट होने के कुछ देर तक तो लड़की कार में ही बैठी रही। वह डग गई थी और उसके हाथ-पैर कांप रहे थे। कार में से वो लोगों से बात करती रही। हालांकि पुलिस के आने के बाद वह नीचे उतर गई।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।