- Home
- States
- Madhya Pradesh
- मूसलाधार बारिश से पानी-पानी हुआ जबलपुर, पूरी रात जागते रहे लोग, किसी का बिस्तर बहा तो किसी का आटा
मूसलाधार बारिश से पानी-पानी हुआ जबलपुर, पूरी रात जागते रहे लोग, किसी का बिस्तर बहा तो किसी का आटा
जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में रविवार रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश का सिलसिला अभी तक जारी है। बारिश ने इस तरह तरह तांडव मचाया कि सब कुछ बर्बाद करके रख दिया। शहर के निचले इलाके तरबतर हो गए हैं, लोगों के घरों में पानी घुस गया है। जिसके कारण लोग रातभर सो नहीं सके, आलम यह था कि किसी के बिस्तर बह गया तो किसी का राशन। इसके बावजूद भी लोग अपने घरों से पानी निकालते रहे। बता दें कि रातभर में शहर के 5 इलाकों में 22 मिमी से लेकर 116 मिमी तक पानी गिर गया। घरों में पानी घुसने के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

कच्ची बस्तियों में रहने वाले सैंकडों गरीब परिवारों को अपने रिश्तेदारों के घर जाकर रात गुजारनी पड़ी, तो कुछ ने छतों पर ही रात गुजारी। वहीं मौसम विभाग ने सोमवार को जिले में भारी बारिश के अलर्ट जारी किया है। लोगों को बिना काम के घरों से निकलने की चेतावनी भी दी गई है। जिला प्रशासन लोगों की मदद करने में जुटा हुआ है।
शहर के अधिकांश क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं, लोगों के किचन से लेकर बेडरूम तक में पानी भर गया है।
इस तस्वीर को देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किसी तरह बारिश ने यहां कहर बरपाया है। लोगों को इतना मौका भी नहीं मिला कि वह अपना जरूरी सामान निकाल पाते। किसी का टीवी डूब गया तो किसी का सोफा।
कई लोगों का तो किचन में रखा राशन का सारा सामन बह गया। लोगों का गैस सिलेंडर से लेकर आटे का पीपा तक पानी में डूब गया।
शहर की सड़के नदियां जैसी नजर आने लगी हैं, सभी बाजारों में भरा हुआ है।
शहर की निचली इलाके में बने मकान आधे-आधे डूब गए हैं। हालांकि समय रहते हुए प्रशासन ने सभी रहवासियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है।
24 घंटे हो जाने के बाद भी शहर में अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।