- Home
- States
- Madhya Pradesh
- जन्म से पहले ही बच्चे ने बचा लीं दो जिंदगी, नहीं तो पिता बेटे की तरह ये अरबपति कपल भी मर जाता
जन्म से पहले ही बच्चे ने बचा लीं दो जिंदगी, नहीं तो पिता बेटे की तरह ये अरबपति कपल भी मर जाता
इंदौर (मध्य प्रदेश). महू के पातालपानी लिफ्ट हादसे को आज पूरा एक सप्ताह हो गया है। जिसमें पाथ इंडिया के एमडी पुनीत अग्रवाल समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी। इसी बीच हादसे की दो दिन बाद इस अरबपति परिवार में एक खुशी की किलकारी गूंजी। यानी मृतक पुनीत अग्रवाल की बहु साक्षी ने एक बेटी को जन्म दिया है। रिश्तेदार और दोस्त निपुण अग्रवाल को मौत के मातम के बीच नम आंखों से बेटी के आने की बधाई दे रहे हैं। वहीं कुछ लोग कह रहे है अगर साक्षी प्रग्नेंट नहीं होती और यह नवाजात नहीं आने वाला होता तो वह भी इस हादसे का शिकार हो सकती थी। क्योंकि इस न्यू ईयर सेलिब्रेशन में साक्षी के जाने का भी मन था। लेकन उस वह डिलीवरी के चलते अस्पताल में भर्ती थी। इसलिए उसकी जान बच गई। इस हिसाब से लोग कह रहे हैं कि मां की जान आने वाले बच्चे ने बचा ली।
19

29
जिस लिफ्ट पलटने से यह हादसा हुआ था उसी लिफ्ट में उद्योगपति पुनीत अग्रवाल के बेटे निपुण अग्रवाल भी सवार होने वाले थे। उन्होंने बताया कि उसमें ज्यादा लोग सवार हो गए थे, इसलिए उसने पापा आप लोग पहले चले जाओ, मैं बाद में आता हूं। इसके बाद लिफ्ट कुछ ही नीचे आई और हादसा हो गया।
39
बता दें कि पुनीत अग्रवाल ने अपनी पोती के जन्म से पहले ही उसका नाम सारा रख दिया था। उनके हादसे के शिकार के बाद बेटे- बहू ने अपने बच्ची का नाम सारा ही रखा है।
49
इस दर्दानक हादसे में निपुण और साक्षी के तीन साल का बेटा नव की भी मौत हो गई। यह फोटो इसी साल अक्टूबर के महीने की है, जिसको पति-पत्नी ने फेसबुक पर शेयर की थी।
59
यह फोटो 2018 की है, जिसमें साक्षी अपने बेटे के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। लेकिन अब मस्ती गम में बदल गई है।
69
बता दें कि निपुण अग्रवाल की शादी साक्षी के साथ साल 2016 में हुई थी। जिस फोटो में वह नजर आ रहे हैं वह साल 2018 की है, जिसको उन्होंने फेसबुक पर शेयर की थी।
79
इस फोटो में पूरा अग्रवाल परिवार कितना खुश नजर आ रहा है। जिसमें पुनिती अग्रवाल उनकी पत्नी और बेटे निपुण और उनकी पत्नी एक साथ दिख रही हैं।
89
साल 2017 में खिचवाई गई फोटो में एक-दूसरे के साथ निपुण और साक्षी।
99
निपुण और साक्षी
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।
Latest Videos