- Home
- States
- Madhya Pradesh
- दूल्हा निकला कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने रोकी शादी तो पीपीई किट में ऐसे लिए दुल्हन संग सात फेरे
दूल्हा निकला कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने रोकी शादी तो पीपीई किट में ऐसे लिए दुल्हन संग सात फेरे
- FB
- TW
- Linkdin
रतलाम के परशुराम विहार निवासी इंजीनियर आकाश वर्मा की शादी महेश नगर निवासी संजना वर्मा से 26 अप्रैल को होना तय हुई थी। इसी दौरान आकाश वर्मा की कोरोना रिपोर्ट 19 अप्रैल को पॉजिटिव आई।
दोनों परिवारों ने शादी न टालने का फैसला लिया। शहर के एक मांगलिक भवन में शादी की रस्में पूरी होनी थीं। इसी दौरान कुछ लोगों ने पॉजिटिव के शादी करने की सूचना प्रशासन को दे दी। ऐसे में तहसीलदार नवीन गर्ग शादी रुकवाने दूल्हे के घर परशुराम विहार पहुंचे।
प्रशासन ने इस तरह शादी करने पर आपत्ति जताई। लेकिन, परिवारों के बुजुर्गों ने अधिकारियों से शादी न रुकवाने की गुहार लगाई। इसके बाद उन्होंने बड़े अफसरों से बात की और PPE किट में कोविड के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शादी कराने की शर्त रखी, जिसपर परिवार के लोग तैयार हो गए।
दोनों परिवारों के 4-4 लोग ही इसमें शामिल हुए। परिवार के लोग ने वीडियो कॉल पर ही दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया। वहीं, शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन ने कहा कि उनका मकसद सिर्फ इतना है कि बड़े बुजुर्गों की इच्छा भी पूरी हो जाए। साथ ही सरकार के निर्देशों का का पालन भी हो सके।
रतलाम के तहसीलदार नवीन गर्ग का कहना है कि 19 अप्रैल को दुल्हा कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। हम शादी रुकवाने आए थे। लेकिन, वरिष्ठ अधिकारियों के अनुरोध और मार्गदर्शन पर शादी को संपन्न करा दिया गया।