- Home
- States
- Maharastra
- Aryan Khan Drugs Case: आर्यन के बेल ऑर्डर से जेल से रिहा होने तक... तस्वीरों में देखिए हाईलाइट्स
Aryan Khan Drugs Case: आर्यन के बेल ऑर्डर से जेल से रिहा होने तक... तस्वीरों में देखिए हाईलाइट्स
मुंबई। आर्यन खान ड्रग्स केस (Aryan Khan Druges Case) में खान परिवार और उनके प्रशंसकों के लिए 30 अक्टूबर खुशियों से भरा है। मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले (Mumbai Druges Case) में आर्यन खान (Aryan Khan) को एनसीबी (NCB) ने 2 अक्टूबर को छापा के दौरान गिरफ्तार किया था। 28वें दिन शाहरुख खान (Shah rukh Khan) के बेटे आर्यन खान जेल से बाहर आए। आर्यन को क्रूज ड्रग्स मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay Highcourt) ने 28 अक्टूबर को जमानत दे दी थी। हालांकि, अनुमान था कि आर्यन 29 अक्टूबर को रिहा हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। क्योंकि कानूनी टीम समय पर कागजी कार्रवाई पूरी नहीं कर पाई थी। इसी का नतीजा है कि शनिवार को आर्यन रिहा होकर घर आ पाए हैं। देखिए, इस केस से जुड़ी तस्वीरों में हाईलाइट्स...

ये तस्वीर 28 अक्टूबर की है। आर्यन खान की जमानत के बाद ये पहली तस्वीर सामने आई, जिसमें शाहरुख खान अपनी लीगल टीम के साथ खड़े दिखे। इस टीम में वकील सतीश मानेशिंदे और उनके जूनियर साथियों ने ग्रुप फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस तस्वीर में सभी मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे थे।
ये तस्वीर 29 अक्टूबर की है। शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान को आर्थर रोड जेल से लेने के लिए सहयोगियों और सुरक्षाकर्मियों के साथ काफिले में निकलते देखे गए। जबकि शाहरुख की करीबी दोस्त जूही चावला एनडीपीएस कोर्ट पहुंची। यहां उन्होंने आर्यन की जमानत के लिए 1 लाख रुपए के बांड पर साइन किए। और कोर्ट को बताया कि वे आर्यन को बचपन से जानती हैं। उनकी गारंटी लेती हैं।
ये तस्वीर भी 29 अक्टूबर की है। आर्यन खान के घर आने की खबर ने घर में दिवाली जैसा माहौल बना दिया। शाहरुख का घर 'मन्नत' दिवाली से पहले जगमगा उठा। हालांकि, आर्यन की रिहाई की प्रक्रिया 29 अक्टूबर को पूरी नहीं हो पाई थी और शाम 5:30 बजे ज्यादा का वक्त बीत गया था।
ये तस्वीर भी 29 अक्टूबर की है। आर्थर रोड जेल के बाहर इस पेटिका में ही बेल के संबंध में कोर्ट से रिलीज ऑर्डर आते हैं। गुरुवार शाम 5.35 बजे तक जेल अधिकारियों ने जेल से बेल ऑर्डर आने का इंतजार किया। इसके बाद ही तय हो गया था कि अब शनिवार को ही आर्यन रिहा पाएंगे।
ये तस्वीर भी 29 अक्टूबर की है। आर्यन खान की रिहाई की खबर सुनकर बड़ी संख्या में शाहरुख और आर्यन के प्रशंसक आर्थर रोड जेल के बाहर पहुंच गए। हालांकि, शाम को जब ये साफ हो गया कि आर्यन की रिहाई शनिवार को होगी तो भीड़ वापस चली गई थी।
ये तस्वीर 30 अक्टूबर की है। शाहरुख खान के बेटे आर्यन सेंट्रल जेल से रिहा होकर बाहर निकले और पापा की कार में बैठकर अपने घर जाने के लिए निकले। इससे पहले आर्यन को लेने के लिए जेल के अंदर शाहरुख के बॉडीगार्ड रवि गए थे। उन्होंने कागजी प्रक्रिया पूरी करवाई।
बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मुंबई में एक क्रूज पर छापे में ड्रग केस गिरफ्तारी किया गया था। इसके बाद 22 दिन से वे आर्थर रोड जेल में बंद थे। शाहरुख के बेटे आर्यन जब अपने घर मन्नत पहुंचे तो प्रशसंक इस तरह ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत करते देखे गए।
एक प्रशंसक 27 दिन से रोज मन्नत के बाहर आ रहा है
मन्नत के बाहर मौजूद लोग शाहरुख के समर्थन वाले बैनर के साथ खड़े देखे जा रहे हैं। उनमें से एक ने कहा- आज 27वां दिन है कि मैं और मेरे दोस्त यहां आए हैं। हम शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन हैं। मैं बांद्रा ईस्ट में पला-बढ़ा हूं। मैं इस जगह के साथ एक खास बॉन्डिंग महसूस करता हूं।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।