- Home
- States
- Maharastra
- कोरोना की सबसे दर्दनाक तस्वीर: तड़पते पिता को लेकर भटकता रहा बेटा, बोला-पापा को इंजेक्शन देकर मार दो
कोरोना की सबसे दर्दनाक तस्वीर: तड़पते पिता को लेकर भटकता रहा बेटा, बोला-पापा को इंजेक्शन देकर मार दो
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह दर्दभरी कहानी महाराष्ट्र के चंद्रपुर की है, जहां एक 71 साल के बुजुर्ग की कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। लेकिन धीरे-धीरे उसकी हालत बिगड़ती चली गई। अब वह ऐंबुलेंस में ही जिंदगी और मौत की जंग लड़ा रहा है। उसका बेटा सागर नारशेट्टीवार अपने पिता को एंबुलेंस में लेकर ऑक्सीजन लगाने के लिए एक अस्पताल से दूसरे अस्तपताल के चक्कर लगा रहा है। वह डॉक्टरों को देखते ही हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगता है, सर पापा मर जाएंगे उनको भर्ती कर लीजिए। लेकिन वेंटिलेटर बेड खाली नहीं होने से उसे मना कर दिया जाता है।
जब उसे पूरे राज्य में कहीं कोई इलाज नहीं मिला तो बेटा अपने पिता को ठीक कराने की जिद में बेटा आखिर कार पड़ोसी राज्य तेलंगाना में एंबुलेंस किराए करके ले गया। लेकिन वहां भी उसे निराशा ही हाथ लगी, उसके यह कर लौटा दिया गया कि यहां के किसी भी अस्पताल से एक भी बेड खाली नहीं है। सैंकड़ों लोग वेटिंग में हैं, पहले उनको भर्ती किया जाएगा।
दुखी और परेशान होकर बेटा सागर आखिरकार अपने घर वापस चंद्रपुर आ गया। जहां वह कोविड अस्पताल के सामने एंबुलेंस खड़ी कर प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा है। वह बार-बार एक ही बात कहता है कि मेरे पापा को पलंग नहीं सही जमीन में ही लिटाकर ऑक्सीजन और इलाज कर दो। नहीं तो वह मर जाएंगे। अगर इतना भी नहीं कर पा रहे हो तो उन्हें मौत का इंजेक्शन ही लगा दो।
सागर का कहना है कि वह पिता के इलाज के लिए महाराष्ट्र के कई जिला और कोविड अस्पतालों के चक्कर लगा चुका हैं। इतना ही नहीं उसने मुंबई से चंद्रपुर करीब 800 किलोमीटर की दूरी भी ऐंबुलेंस किराए पर लेकर तय की। लेकिन सभी जगह एक ही जवाब कि यहां बेड खाली नहीं है।
चंद्रपुर क ेसभी कोविड सेंटर और अस्पताल में इस तरह की पर्ची लगी हुई है कि यहां के सभी बेड भर चुके हैं।