- Home
- States
- Maharastra
- लड़की की मोहब्बत में पागल हुआ शादीशुदा दोस्त, पत्नी और बच्चे को छोड़ने को तैयार..फिर बन गया जानवर
लड़की की मोहब्बत में पागल हुआ शादीशुदा दोस्त, पत्नी और बच्चे को छोड़ने को तैयार..फिर बन गया जानवर
नागपुर (महाराष्ट). एकतरफा प्यार में जब एक सिरफिरे आशिक को उसका प्यार नहीं मिला तो वह लड़की को मारने पर उतर आया। जहां उसने सोमवार सुबह अपनी दोस्त वीमेंस कॉलेज में पढ़ाने वाली 24 साल की शिक्षिका अंकिता पिसुदे को बीच रास्ते में रोककर उसके सामने शादी करने का प्रस्ताव रखा। लेकिन युवती ने उसको प्रपोजल को ठुकरा दिया। बस इसी बात से गुस्से में आकर आरोपी ने स्कूटी से पेट्रोल निकालकर लड़की को जिन्दा जला दिया। अंकिता का नागपुर के ऑरेंज सिटी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। जहां दो दिन हो जान के बाद भी वो अभी जिंदगी और मौत से जूझ रही है।
16

पीड़िता काफी ज्यादा झुलस गई है। उसके सिर, चेहरे, दाहिने हिस्से, बाएं हाथ, पीठ और गर्दन समेत 40% हिस्सा शरीर का झुलस गया। उसे सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है।
26
दरअसल, यह खौफनाक घटना वर्धा जिले में हिंगनघाट के नंदोरी चौक में सामने आई है। इस वारदात को अंजाम 27 साल के शादीशुदा व्यक्ति विकेस नागराले ने अंजाम दिया है।
36
अंकिता को जलता देख आसपास के लोगों ने दौड़कर पानी डालकर आग बुझाई। इसके बाद पीड़ित को स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां से उसे नागपुर रैफर कर किया गया। पीड़िता काफी ज्यादा झुलस गई है। उसके सिर, चेहरे, दाहिने हिस्से, बाएं हाथ, पीठ और गर्दन समेत 40% हिस्सा शरीर का झुलस गया। उसे सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है।
46
वर्धा के पुलिस अधीक्षक बसवराज तेली ने बताया कि आरोपी विकेश को तालघाट गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। वह पहले से शादीशुदा है और उसका 7 महीने का एक बेटा है।
56
पीड़िता और आरोपी दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। वह एक-दूसरे के दोस्त हैं, लेकिन आरोपी मन ही मन एकतरफा प्यार करने लगा था। वह आए दिन उसको बीच रास्ते में रोककर रहता था कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।
66
विकेश की हरकतों की वजह से अंकिता ने उससे दो साल पहले दोस्ती तोड़ ली थी। लेकिन इसके बावजूद भी वह उसको घूरता रहता था। वो जहां कहीं अकेली जाती तो उसका पीछा किया करता था।
Latest Videos