- Home
- States
- Maharastra
- 3 अंडे को लेकर घर में शुरू हुई महाभारत,मामला इतना पेंचीदा हो गया कि थाने जा पहुंचे पति-पत्नी
3 अंडे को लेकर घर में शुरू हुई महाभारत,मामला इतना पेंचीदा हो गया कि थाने जा पहुंचे पति-पत्नी
- FB
- TW
- Linkdin
साखरखेरडा पुलिस ने बताया कि पति बिल्डिंग निर्माण में मिस्त्री के सहयोगी का काम करके जैसे-तैसे घर चलता है। वो बाजार से 3 अंडे घर लाया था और पत्नी से कहा कि इसकी भुर्जी बना दे।
(प्रतीकात्मक फोटो)
पत्नी ने अंडे की कढ़ी बना दी, जिसे उसकी बेटी ने खा लिया। वहीं, कुछ देर बाद पति भुर्जी मांगी तो पत्नी ने कहा कि बनाई थी। लेकिन, बेटी ने खा ली।
(प्रतीकात्मक फोटो)
इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी की दोनों एक-दूसरे की शिकायत करने थाने पहुंच गए।
(प्रतीकात्मक फोटो)
पति-पत्नी का मामला होने की वजह से पहले पुलिस ने ध्यान नहीं दिया। लेकिन, जैसे ही उन्हें पता चला कि मामला सिर्फ तीन अंडे का है तो पूरे थाने के पुलिस कर्मी एकत्र हो गए। फिर, दोनों ने अपनी-अपनी बात रखी।
मीडिया रिपोर्टस के पुलिस अधिकारी जितेंद्र अडोले ने अपने स्टाफ के एक कर्मी को बाजार भेजा और तीन अंडे लाने को कहा। अंडे आने के बाद पति-पत्नी को दिए गए, जिसके बाद वे अपने घर गए।
(प्रतीकात्मक फोटो)