- Home
- States
- Maharastra
- स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची जब बनी कलेक्टर, देखते ही IAS ने छोड़ी कुर्सी-बोलीं आज का दिन आपका
स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची जब बनी कलेक्टर, देखते ही IAS ने छोड़ी कुर्सी-बोलीं आज का दिन आपका
मुंबई. 8 मार्च को पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाती है। यह दिन महिलाओं के लिए स्पेशल डे होता है। क्योंकि इस दिन उनकी सफलता के लिए सेलीब्रिटे किया जाता है। हालांकि अभी 8 मार्च आने में पूरे चार दिन बाकी हैं। लेकिन कई लोग इसकी तैयारी पहले से ही करने लगे। इसी बीच महाराष्ट की महिला कलेक्टर सुमन रावत चंद्र एक अनोखी पहल की शुरूआत की है। जिसकी वजह से लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
16

महाराष्ट्र के बुलढाणा की जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टर सुमन रावत चंद्र ने एक स्कूल की एक छात्रा को एक दिन का कलेक्टर बनाया है।
26
बच्ची को एक दिन की कलेक्टर बनाए जाने की खबर सबसे पहले आईएएस सुमन रावत चंद्र ने ट्वीट के जरिए शेयर की है। जहां लड़की उनकी कुर्सी पर बैठी हुई नजर आ रही है। वहीं सामने दूसरी चेयर पर बुलढाणा कलेक्टर बैठी हुई हैं।
36
बता दें कि आईएएस अफसर सुमन रावत चंद्र ने जिस लड़की को एक दिन की कलेक्टर बनाया है। उसका नाम पूनम देशमुख है।
46
बता दें कि आईएएस अफसर सुमन रावत चंद्र 8 मार्च तक रोज किसी ना किसी बच्ची को एक-एक दिन की कलेक्टर बनाएंगी
56
कलेक्टर सुमन रावत चंद्र की इस पहल पर ट्विटर एक यूजर ने लिखा, ''यह बहुत इंस्पायरिंग है''. वहीं एक अन्य ने लिखा, ''यह वाकई हम सबको प्रेरित कर रहा है''. तीसरे ने लिखा, ''युवाओं को प्रेरित करने के लिए सराहनीय पहल''.
66
महाराष्ट्र के बुलढाणा की जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टर सुमन रावत चंद्र।
Latest Videos