- Home
- States
- Maharastra
- केरल विमान हादसा: बहादुर पति की तस्वीर देखकर फूट-फूटकर रो पड़ी पत्नी, कैप्टन ने बचाई थी कइयों की जान
केरल विमान हादसा: बहादुर पति की तस्वीर देखकर फूट-फूटकर रो पड़ी पत्नी, कैप्टन ने बचाई थी कइयों की जान
मुंबई. केरल में हुए विमान हादसे में अपनी जान गंवाने वाले मुख्य पायलट रहे कैप्टन दीपक साठे की पार्थिव देह रविवार दोपहर को मुंबई लाई गई। इस दौरान उन्हें श्रद्धांजलि देने बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। अपने दिवंगत पति की तस्वीर देखकर पत्नी सुषमा और उनके बेटे फूट-फूटकर रो पड़े। हालांकि उन्हें गर्व था कि कैप्टन साठे ने अपनी सूझबूझ से कई यात्रियों की जान बचा ली थी। बता दें कि 7 अगस्त को कोझिकोड में हवाई पट्टी पर फिसलने से एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में कैप्टन साठे सहित 18 लोगों की मौत हो गई थी। कैप्टन साठे भारतीय वायु सेना में भी अपनी सेवाएं दे चुके थे। कैप्टन साठे का पार्थिव शरीर विशेष विमान से मुंबई लाया गया था। उसे कुछ समय के लिए श्रद्धांजलि देने छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 के पास स्थित एयर इंडिया इकाई में रखा गया था। आगे देखिए कुछ तस्वीरें...

दिवंगत पति कैप्टन दीपक साठे की तस्वीर के साथ पुरानी यादें ताजा करके रो पड़ी पत्नी सुषमा।
सुषमा को अपने पति कैप्टन साठे की बहादुरी पर गर्व है। कैप्टन साठे ने अपनी जान गंवाकर कई यात्रियों को मौत के मुंह से निकला था।
दिवंगत कैप्टन दीपक साठे की पत्नी सुषमा, बेटा और अन्य परिजन।
एयर इंडिया के पायलट, चालक दल के सदस्यों ने भी दिवंगत कैप्टन को हवाई अड्डे पर श्रद्धांजलि दी।
कैप्टन दीपक साठे को श्रद्धांजलि देते वक्त एयर इंडिया के पायलट और अन्य सदस्य भावुक हो उठे।
कैप्टन दीपक साठे का पार्थिव शरीर रविवार को विशेष विमान से मुंबई लाया गया था।
बता दें कि कोझिकोड हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान हवाई पट्टी से फिसल कर करीब 35 फुट गहरी खाई में गिरकर दो टुकड़े हो गया था।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।