क्रिकेट खेलते-खेलते खिलाड़ी की गई जान, 7 तस्वीरों में देखिए लाइव मौत
पुणे (Maharashtra) । आपने लाइव मौत देखी है। नहीं, तो आज हम आपको तस्वीरों के माध्यम से दिखा रहे हैं। जिसमें एक भला-चंगा क्रिकेटर मैदान में क्रिकेट खेलते-खेलते गिरता और उसकी मौत हो जाती है। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसके आधार पर हम तस्वीर तैयार कर उसके बारे में आपको विस्तार से बता रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना पुणे के ग्रामीण जुन्नर इलाके की है। जहां बुधवार को मयूर चशक क्रिकेट स्पर्धा मैच चल रही थी। इसी दौरान ओझर टीम से खेल रहे बाबू नलावडे नाम का युवक अचानक पिच रन वाले छोर पर खड़ा था।
गेंदबाज ने बल्लेबाज के लिए गेंद डाली, मगर बल्लेबाज रन नहीं ले सका। लेकिन, बाबू नलावडे रन लेने के लिए दौड़ते है। फिर साथी के मना करने पर वो वापस लौट जाते हैं।
मैदान पर मौजूद दोनों बल्लेबाज आपस में बातचीत करते हैं। इसके बाद बाबू नलावडे वापस लौट जाता है।
बाबू नलावडे बल्लेबाज फिर अम्पायर से बात करते दिखाई थे, किंतु अगले ही पल वो बैट के सहारे बैठ जाता हैं और वो फिर गिर जमीन पर ही गिर पड़ता है, जिसे देख अंपायर और गेंदबाज सहित दौड़ पड़ते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंपायर को पहले लगता कि बाबू रिलैक्स कर रहा है, लेकिन कुछ ही सेकंड में वह बेहोश हो गया। माना जा रहा है कि ग्राउंड से उठाने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।
बताते हैं कि आनन-फानन में बाबू नलावडे को पास के अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टर के मुताबिक, क्रिकेट खेलने के दौरान उसे हार्टअटैक आया और वह मैदान में गिर पड़े थे।
जांच में यह भी सामने आया है कि बाबू नलावडे को कुछ महीने पहले कोरोना संक्रमण हुआ था, हालांकि फिट होने के कारण उनमें ज्यादा लक्षण नहीं देखने को मिले और 14 दिन के अंदर ही वे ठीक हो गए थे।