- Home
- States
- Maharastra
- 3 साल की मासूम के आंसू नहीं देख पाए CM ठाकरे, बच्ची के माता-पिता को फोन कर लगा दी क्लास...
3 साल की मासूम के आंसू नहीं देख पाए CM ठाकरे, बच्ची के माता-पिता को फोन कर लगा दी क्लास...
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें तीन साल की बच्ची अंशिका शिंदे एक दूध वाले को पैसे देते समय नोटों को छू लेती है। ऐसे में बच्ची की मां उसको जमकर डांट लगाती हैं। साथ ही कहती हैं कि यह बात वह 'उद्धव अंकल' को बताएंगी।
वीडियो वायरल होने के बाद सोमवार के दिन जब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बच्ची के पिता फोन किया तो वह शॉक्ड थे। सीएम ने अंशिका से बातचीत की और कहा आपको अगर मम्मी पापा डांटे तो मुझको बताना मैं उनकी खबर लेता हूं।
बच्ची के पिता ने बातचीत के दौरान बताया कि अंशिका सीएम आपको बहुत ही पसंद करती है। ठाकरे ने कहा-वह एक अच्छी शिवसैनिक है उसको आप परेशान ना करें। आखिर में ठाकरे ने बच्ची से कहा आप अपने मम्मी पापी की गुड गर्ल हो उनकी सारी बातें मानना। अगर वह फिर से आपको डांटे तो बताना।
बता दें कि अंशिका के माता पिता शिंदे परिवार पुणे के विश्रांतवाडी मे रहता है।