- Home
- States
- Maharastra
- महाराष्ट्र हादसे में 16 की मौत: कई बच्चे तो मां की गोद में ही मर गए, सामने आईं दिल दहला देने वाली तस्वीरें..
महाराष्ट्र हादसे में 16 की मौत: कई बच्चे तो मां की गोद में ही मर गए, सामने आईं दिल दहला देने वाली तस्वीरें..
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट रात करीब एक बजे अंकलेश्वर-बुरहानपुर स्टेट हाइवे पर किंगांव के पास हुआ। जहां पपीता ले जा रहे ट्रक ने अचानक मोड़ पर अपना नियंत्रण खो दिया और पलट गया। पपीते से भरे ट्रक में कई मजदूर भी सवार थे। बताया जा रहा है कि सड़क पर कई गड्ढे हैं जिस वजह से हादसा हुआ। पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को क्रेन के जरिए सीधा किया गया, लेकिन इसके बाद भी 16 लोगों की जिंदगी नहीं बचा सके।
इस दर्दनाक हादसे के बाद जो तस्वीरें सामने आईं हैं उनको देख हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। कैसे छोटे-छोटे मासूम इस भयानक एक्सीडेंट की भेंट चढ़ गए और मौत के मुंह में समां गए। कई बच्चों के शव तो मां की गोद में मिले हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले के बारे में बताया कि ट्रक में 21 मजदूर सवार थे तो मजदूरी करने के लिए जलगांव जा रहे थे। लेकिन यवल के पास पहुंचते ही ट्रक पलट गया है। फिलहाल यह वजह सामने नहीं आ पाई है कि ट्रक किस वजह से पलटा है।
जलगांव पुलिस ने इस हादसे में मरने वालों की शिनाख्त कर ली है। जिनमें शेख हुसैन शेख , सरफराज कसम तंणावी, नरेंद्र वमन बाग , दिगंबर माधव, दिलदार हुसैन तंणावी, संदीप युवराज भारेराव , अशोक जगन, दुराबाई संदीप भारेराव, गणेश रमेश मोरे, शारदा रमेश मोरे, सागर अशोक बाग, संगीता अशोक बाग , समनबाई इंगले , कामाबाई रमेश मोरे और सबनुर हुसैन तंडावी शामिल हैं।
हादसे में मारे गए और घायल सभी मजदूर जलगांव जिले के अहोदा, करहला और रावेर गांव के रहने वाले थे। वह रोज शहर में मजदूरी करने के लिए जाया करते थे। किसी ना किसी ट्रक से लिपट लेकर उनमें बैठ जाया करते थे। लेकिन रविवार रात को पपीते के ट्रक बैठना उनको इतना भारी पड़ गया कि वह मौत के मुंह में समां गए।
ऐसा दर्दनाक हादसा एक दिन पहले रविवार को आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में हुआ था। जिसमें बस और ट्रक की टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई थी।