- Home
- States
- Maharastra
- कोरोना संक्रमण को लेकर दिल की धड़कनें बढ़ाने वाली मुंबई अब कूल हो रही है, जानिए मौजूदा हालात
कोरोना संक्रमण को लेकर दिल की धड़कनें बढ़ाने वाली मुंबई अब कूल हो रही है, जानिए मौजूदा हालात
- FB
- TW
- Linkdin
धारावी में संक्रमण को काबू में करने 2400 से ज्यादा हेल्थकेयर वर्करों की ड्यूटी लगाई गई है। वार्ड के अपर निगम आयुक्त किरण दिघावकर ने बताया कि धारावी एक घनी बस्ती है। यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना आसान नहीं। इसे देखते ही अब यह प्रयोग किया जा रहा है।
धारावी में लोग खाने-पीने को परेशान न हों। घरों में रहे..इसलिए घर-घर जाकर फूड पैकेट बांटे जा रहे हैं। इसके लिए एनजीओ और प्राइवेट संस्थाओं की मदद ली जा रही है।
अकेले धारावी में ज्यादा से ज्यादा जांच करने 27 प्राइवेट डॉक्टर, 29 नर्स, 68 वार्ड बॉय और 11 को-ऑर्डिनेटर और दो फार्मासिस्ट की सेवाएं ली जा रही हैं।
धारावी में बीएमसी के साथ ही प्राइवेट डॉक्टरों ने घर-घर जाकर करीब 4.5 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की।
धारावी में जो लोग हाई रिस्क में दिखे, उन्हें ही क्वांरटाइन किया गया।
संक्रमण को रोकने राज्य सरकार प्राइवेट अस्पतालों की मदद भी ले रही है।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण को लेकर सबसे ज्यादा खराब स्थिति थी। खासकर मुंबई में संक्रमण तेजी से फैल रहा था।
हालांकि पिछले कुछ दिनों में संक्रमण की रफ्तार कम हुई है।
धारावी में लोगों की स्क्रीनिंग बढ़ाई गई है, ताकि संक्रमण को रोका जा सके।
मुंबई से हजारों प्रवासी लोग अपने राज्यों को रवाना हो गए हैं। इसके लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं।
लॉकडाउन के बीच खाने की तैयारी करती एक महिला।