- Home
- States
- Maharastra
- बेबसी ऐसी कि पूरे परिवार को एक साथ मरना पड़ा, कांपते हाथों से पत्नी-बच्चों को मारकर खुद भी मर गया
बेबसी ऐसी कि पूरे परिवार को एक साथ मरना पड़ा, कांपते हाथों से पत्नी-बच्चों को मारकर खुद भी मर गया
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, दिल दहला देने वाला यह मामला सोलापुर का है। जहां 37 वर्षीय युवक अमोल जगताप ने पहले पत्नी और दो बच्चों की हत्या की, फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी। यह घटना सोमवार रात की है। जिसकी जानकारी मंगलवार सुबह पुलिस को लगी। चारों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
फौजदार चावड़ी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर संजय सालुंखे ने बताया कि अमोल जगताप एक होटल चलाता था। लेकिन लॉकडाउन की वजह से उसका होटल बंद हो गया था। वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, उसका परिवार खाने के लिए तरस गया था, इतना ही नहीं उस पर बैंक का कई लाख का कर्ज भी था।
जिसकी वजह से परेशान होकर उसने यह कदम उठा लिया।
अमोल जगताप अपनी पत्नी मयूरी (27), बेटे आदित्य (7) और आयुष (4) के साथ ओल्ड पुणे-नासिक नाका के पास किराए के मकान में रहता था। अमोल ने रात को गला दबाकर पहले पत्नी और बच्चों की हत्या की। इसके बाद खुद फांसी लगा ली।
सुबह जब अमोल घर से कोई हलचल नहीं हुई तो पड़ोसियों ने उसका दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई आवाज नहीं आई तो उनको अनहोनी की अंशका हुई। इसके बाद गेट तोड़कर अंदर जाकर देखा तो पूरे परिवार की लाशें खून से लथपथ हलात में बिस्तर पर पड़ी थीं।