ये हैं मौत को टालने वाले करिश्माई कबूतर, एक परिवार ने 7 लाख में 4 को खरीदा
पुणे (महाराष्ट्र). सोशल मीडिया के युग में भी अंधविश्वास की जड़ें सूखने के बजाए और गहरी होती जा रही हैं। लोग आधुनिक भारत में होने के बाद भी भ्रम में फंस जाते हैं। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला महाराशष्ट्र के पुणे से सामने आया है। जहां एक परिवार ने तांत्रिक पर यकीन करके उससे 7 लाख रुपए के 4 कबूतर खरीद लिए। ढोंगी बाबा ने इन लोगों को मौत का डर दिखाकर यह कबूतर बेचे।
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह शॉकिंग मामला पुणे के कोंढवा इलाके का है। जहां एक सीधा-साधा परिवार रहता था। बताया जाता है कि इस पीड़िता परिवार के बेटे की पिछले कई दिनों से तबीयत खराब थी। काफी जगह इलाज कराने के बाद भी उसके कोई आराम नहीं लगा। थक हार के यह परिवार यहां के तांत्रिक कुतबुद्दीन नजम बाबा से मिलने के लिए पहुंचा और वह इस तरह से तांत्रिक के चक्कर में फंस गए।
बाबा ने पीड़ित परिवार से कहा कि तुम्हारे बेटे पर किसा ने काला जादू किया है। उसकी कुछ दिनों ही मौत होने वाली है। ढोंगी बाबा की बात सुनते ही परिवार के सभी लोग डर गए और कहने लगे की बाबा जी कोई तो उपाय होगा बच्ची जान बज आए बस हम कुछ भी करने को तैयार हैं। फिर बाबा ने जैसा-जैसा कहा परिवार वैसा-वैसा करता गया।
तांत्रित ने पीड़ित परिवार से चार कबूतरों को खरीदने के लिए कहा, जिनकी कीमत करीब साल रुपए बताई थी। बाबा कहने लगा कि इन को खरीदने से तुम्हारे बेटे की जगह इन कबूतरों की मौत हो जाएगी। एक की कीमत करीब 1 लाख 70 हजार रुपए बताई, बेटे की ठीक होने की उम्मीद ने परिवार के लोगों ने बाबा की बात मान ली। अगले दिन उसको 7 लाख रुपए देकर यह कबूतर लेकर अपने घर आ गए।
बेटे की तबीयत ठीक होने के इंतजार में कई दिन गुजर गए, लेकिन कोई तबीयत सही नहीं हुई। ना ही 7 लाख के खरीदे कबूतरों की मौत हुई। फिर उन्होंने बाबा से बात की तो वह कई दिन तक बहाने बाजी करने लगा। कहता कुछ दिन का सब्र रखो तुम्हारा बेटा एक दम सही हो जाएगा।
ऐसे में परिवार के लोगों को अहसास होने लगा कि की बाबा ने उनके साथ धोखा किया है। फिह उन्होंने आरोपी कुतबुद्दीन नजमी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। (सभी फोटो आजतक)