- Home
- States
- Maharastra
- डॉक्टर्स डे पर दिल को झकझोर देने वाली खबर: पुणे में डॉक्टर कपल ने किया सुसाइड, कुछ दिन पहले हुई थी शादी
डॉक्टर्स डे पर दिल को झकझोर देने वाली खबर: पुणे में डॉक्टर कपल ने किया सुसाइड, कुछ दिन पहले हुई थी शादी
पुणे (महाराष्ट्र). हर साल 1 जुलाई को राष्ट्रीय डॉक्टर डे के रूप में मनाया जाता है। इस वक्त जब पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही है तो यह दिवस और ही खास बन जाता है। क्योंकि डॉक्टरों ने कोरोना मरीजों की जिंदगी बचाने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया। लेकिन इसी दिन महाराष्ट्र को पुणे से एक दर्दनाक खबर ने सबको भावुक कर दिया है। यहां एक डॉक्टर कपल ने डॉक्टर्स डे के मौके पर अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला लेते हुए आत्महत्या कर ली। सोशल मीडिया इस कपल के दोस्त इस तस्वीर को शेयर कर भावपूर्ण श्रद्धांजली दे रहे हैं।

दरअसल, यह दुखद घटना पुणे के वनवाणी थाना क्षेत्र के आजाद नगर से सामने आई है। जहां डॉक्टर पति-पत्नी अंकिता निखिल शेंडकर (26) और निखिल दत्तात्रेय शेंडकर (28) रहते थे। बताया जाता है कि दोनों ही अलग-अलग जगहों पर प्रैक्टिस कर रहे थे। अंकिता की क्लिनिक आजाद नगर में है तो वहीं निखिल किसी दूसरी अस्पताल में जाता था।
पुलिस की शुरूआती जांच में समने आया है कि बुधवार रात अंकिता और निखिल की ड्यूटी से लौटते वक्त किसी बात को लेकर फोन पर कुछ कहासुनी हुई थी। इसके बाद जब निखिल देर रात अपने घर पहुंचा तो अंकिता ने खुदकुशी कर चुकी थी।
निखिल ने अपने रिस्तेदारों और परिजनों को मौके पर बुलाया और पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचा। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव की जांच के लिए भेज दिया। पति की मौत का सदमा निखिल सह नहीं पाया और गुरुवार सुबह उसने भी घर पहुंचकर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलसि ने शुरूआती जांच में बताया कि अंकिता और निखिल की शादी इसी साल हुई थी। दोनों ने एक दूसरे से प्यार करते थे और परिजनों की सहमति के बाद दोनों ने शादी कर ली थी। कुछ दिनों से दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। दोनों में मनमुटाव हो गया था, मामला इतना बढ़ गया कि उन्होंने आत्महत्या कर ली।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।