- Home
- States
- Maharastra
- यहां सोने के रेजर से शेविंग बना रहा नाई, लग रही लंबी लाइन..सैलून मालिक ने 100 रुपए के लिए खर्च किए 4 लाख
यहां सोने के रेजर से शेविंग बना रहा नाई, लग रही लंबी लाइन..सैलून मालिक ने 100 रुपए के लिए खर्च किए 4 लाख
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, मार्केटिंग का यह अनोखा तरीका पुणे के पास पिंपरी चिंचवाड़ में एक सैलून की दुकान में देखने को मिला है। जहां सैलून मालिक अविनाश बोरुंदिया ने 8 तोले के सोने से यह गोल्ड वाला रेजर बनवाया है। जिसके लिए अविनाश ने करीब 4 लाख रुपए खर्च किए हैं।
सैलून मालिक का कहना है कि कोरोना की वजह से बाल काटने वालों का धंधा मंदा हो गया था। इसलिए ग्राहकों को खासकर आम लोगों को भी खास फील दिलवाने करने के लिए शेविंग के लिए गोल्ड का रेजर तैयार करवाया है। लोगों को इस रेजर से शेविंग बनवाने के लिए सिर्फ 100 रुपए खर्च करने होंगे।
बता दें कि शुक्रवार को इस सैलून का फिर से ओपनिंग हुई है, जिसका उद्घाटन भाजपा विधायक गोपीचंद पडवलकर ने किया है। सैलून मालिक अविनाश का कहन है कि गोल्ड रेजर के सैलून में इस्तेमाल होने की खबर मिलने के बाद अब ग्राहक जरुर आएंगे।
महाराष्ट्र के सांगली शहर की एक संकरी गली में भी एक सैलून दुकान है जहां पर सोने के रेजर से शेविंग बनाई जाती है। इस सैलून के मालिक का नाम रामचंद्र दत्तात्रेय काशिद है जो अपने ग्राहकों की दाढ़ी गोल्ड रेजर से बनाते हैं। सैलून में लोग शेविंग कराने के लिए वेटिंग लिस्ट में नाम लिखवाते हैं।