मौत का LIVE तमाशा: ट्रक के नीचे दबकर मर गए 12 लोग; इसे हर लाश पर हंसना आया
मौत कब कैसे दस्तक दे दे कोई नहीं जानता। रोजी-रोटी की तलाश में जा रहे 15 मजदूरों के सामने जब अचानक मौत आई तो एक झटके में सबकुछ तबाह हो गया। 13 मजदूर तो मौके पर ही मौत की आगोश में समा गए जबकि दो अन्य को अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसा महाराष्ट के बुलढाणा का है। इस दर्दनाक हादसे के बारे में लोग बताते हैं कि 15 मजदूरों को लेकर जा रहा एक टिपर ट्रक पलट गया। बताया जा रहा है कि यहां गाड़ी पलटने से 13 मजदूरों की मौत हो गई है। मृतक इसी गाड़ी में सवार थे। हालांकि अभी मृतकों के नाम सामने नहीं आए हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के सिंदखेड राजा में ये दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां लोहे के सरिये से भरे ट्रक के पलटने से इस पर सवार 13 लोगों की मौत हो गई है।
हादसे के वक्त ट्रक पर कुल 15 लोग सवार थे। बुलढाणा पुलिस के मुताबिक, ट्रक के पलटने के बाद सरिए के नीचे दबने से 8 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि दूसरों की इलाज के दौरान मौत हुई।
पुलिस के मुताबिक, ट्रक पलटने के बाद सरिए के नीचे दबने से 8 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पांच ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
पुलिस के मुताबिक, ट्रक की रफ्तार तेज थी और उस पर लोड भी ज्यादा था। इसलिए वह बेकाबू होकर पलट गया। सभी मजदूर रोजी-रोटी की तलाश में निकले थे।
सभी मृतक उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले थे, जो मजदूरी के लिए महाराष्ट्र आए थे। लाखों की संख्या में यूपी बिहार के लोग यहां रोजी रोटी की तलाश में आते हैं।
हादसे में जिंदा बचे 3 में से 2 लोगों को जालना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
महाराष्ट के बुलढाणा में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। अभी मृतकों के नाम सामने नहीं आए हैं। शवों की पहचान कराई जा रही है।