- Home
- States
- Maharastra
- गजब है तस्वीर की दास्तां: भाई के हत्यारे से बहन ने किया प्यार फिर फिल्मी स्टाइल में रची मौत की साजिश
गजब है तस्वीर की दास्तां: भाई के हत्यारे से बहन ने किया प्यार फिर फिल्मी स्टाइल में रची मौत की साजिश
मुंबई, वैसे तो मायानगरी मुंबई फिल्मों के लिए जानी जाती है, लेकिन इन दिनों इसी बम्बई शहर में एक ऐसी हैरान कर देने वाला क्राइम सामने आया है जिसे एक लड़की ने बिल्कुल फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया गया। उसने अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए हत्यारो को मारने के लिए ऐसी साजिश रची कि पुलिस वाले भी शॉक्ड हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
भाई की हत्या से दुखी थी बहन..लेना चहाती थी बदला
दरअसल, मुंबई पुलिस ने महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जहां बहन ने भाई के हत्यारे से बदला लेने के लिए पहले उसे हनी ट्रैप में फंसाया, फिर साथियों की मदद से उसे जंगल ले जाकर मार डालने की साजिश रची। लेकिन पुलिस ने हत्या करने से पहले ही आरोपियों को दबोच लिया।
बहन ने पूरी फिल्मी अंदाज में बनाई प्लानिंग
बता दें कि जून 2020 में मलाड इलाके में पार्किंग को लेकर दो गुटों में विवाद हुआ था। जहां एक आरोपी मोहम्मद सादिक ने ने 24 साल के अल्ताफ शेख की हत्या कर दी थी। जब मृतक की बहन को इस बारे में पता चला तो उसने ठान लिया था कि वह सादिक को मारकर ही सूकुन की सांस लेगी। इसके लिए उसने भाई के दोस्तों फारूक शेख (20), ओवैस शेख (18), मनीस सैय्यद (20), जाकिर खान (32) और सत्यम पांडे (23) को अपने साथ मिलाया और हत्या करने की प्लानिंग बनाई। (फोटो प्रतीकात्मक)
भाई के बदले के लिए प्यार तक किया
यासमीन ने पूरी प्लानिंग करके आरोपी सादिक को अपने जाल में फंसाने के लिए उसे हनी ट्रैप में फंसाया। जिसके लिए लड़की ने फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और सादिक से बातचीत शुरू की। वह आरोपी से प्यार का नाटक करने लगी और वह मुलाकात करने के लिए दिल्ली से मुंबई आने लगा। (फोटो प्रतीकात्मक)
मरीज की तरह एंबुलेंस में किया किडनैप
सादिक यासमीन से मिलने के लिए शनिवार को दिल्ली से मुंबई के कश्मीर इलाके में मिलने के लिए बुलाया। लेकिन वह यहां नहीं थी, पहले से घात लगाए बैठे उसके साथियों ने एक एंबुलेंस में किडनैप कर लिया। लोगों को और पुलिस को लगा कि एंबुलेंस में मरीज है, इसका फायदा उठाकर वो सादिक को वसई नायगांव के जंगल में ले जाने लगे। जहां वह उसकी हत्या करने वाले थे। (फोटो प्रतीकात्मक)
एंबुलेंस का खत्म हुआ पेट्रोल तो किराए पर ली कार
जिस वक्त आरोपी सादिक का अपहरण कर एंबुलेंस में जबरदस्ती डाल रहे थे तो मौके पर मौजूद एक युवक को कुछ अजीब सा लगा। उसने 100 नंबर डायल कर पुलिस को इसकी सूचना दे दी। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। इसी दौरान एंबुलेंस का पेट्रोल खत्म हो गया तो उन्होंने एक इनोवा कार किराए पर ले ली। जब आरोपी कार को लेकर पश्चिमी एक्सप्रेस हाईवे पर पहुंचे तो पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। (फोटो प्रतीकात्मक)