- Home
- States
- Maharastra
- ये 10 तस्वीरें साल 2020 के जख्मों को दिखाती हैं, जब गांव लौटते मजदूरों को कुचलते निकली थी ट्रेन
ये 10 तस्वीरें साल 2020 के जख्मों को दिखाती हैं, जब गांव लौटते मजदूरों को कुचलते निकली थी ट्रेन
- FB
- TW
- Linkdin
मीलों पैदल चलने से मजदूर थक चुके थे। इसलिए वे कुछ देर पटरी पर सो गए थे। उन्हें लगा था कि लॉकडाउन के कारण ट्रेनें बंद हैं। लेकिन यह नहीं मालूम था कि इक्का-दुक्की मालगाड़ी चल रही हैं।
हादसे में 16 मजदूरों के ट्रेन से कटने पर टुकड़े हो गए थे। यह घटना वर्ष 2020 के एक बड़े हादसे में गिनी जाती है।
वर्ष, 2020 की यह घटना लंबे समय तक लोगों की रूह कंपाती रहेगी।
हादसे के बाद पटरी पर मजदूरों का सामान बिखरा पड़ा था। जगह-जगह खून और मांस के टुकड़े पड़े थे।
लॉकडाउन में देशभर में कई हादसे हुए, लेकिन औरंगाबाद की घटना ने सारे देश को हिलाकर रख दिया था।
मजदूर अपने साथ रोटियां बांधकर चले थे। हादसे के बाद रोटियां पटरी पर बिखरी पड़ी थीं।
हादसे के बाद घटनस्थल पर इतना भयानक मंजर था कि आम लोग तो देख ही नहीं सके।
हादसे के बाद पटरी पर पड़ी खून से रंगीं रोटियां।
रोटियां और जूते-चप्पल एक ही पोटली में शायद ही कभी किसी ने देखे हों। लेकिन इस हादसे ने सब बराबर कर दिए।
वर्ष, 2020 इस हादसे के कारण भी इन मजदूरों को परिवारों को रुलाता रहेगा।