- Home
- States
- Maharastra
- देश का सबसे अमीर दूधवाला, जिसके पास खुद का प्राइवेट प्लेन..खेत में बनवा रखा है पायलट रूम और हैलीपेड
देश का सबसे अमीर दूधवाला, जिसके पास खुद का प्राइवेट प्लेन..खेत में बनवा रखा है पायलट रूम और हैलीपेड
पुणे (महाराष्ट्र). पूरी दुनिया में आज 1 जून को विश्व दुग्ध दिवस यानी वर्ल्ड मिल्क डे (World Milk Day) मनाया जाता है। देश के लाखों लोग दूध डेयरी के जरिए अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। कई ऐसे भी लोग हैं जो दूध का बिजनेस कर करोड़पति बन गए। आज हम आपको ऐसे ही एक शख्स की सफलता की कहानी बतान जा रहे हैं, जिन्होंने दूध बेचने के लिए एक हेलीकॉप्टर खरीदा है। यह सुनकर हर किसी को यकीन नहीं होता होगा, लेकिन यह सच है। खुद का हेलीकॉप्टर तो देश के अरबपति बिजनेसमैन अंबानी और अदाणी जैसों के पास होता है। लेकिन आज इनके पास भी अपना हेलिकॉप्टर है। आइए जानते हीं इनकी कहानी...
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह दूध कारोबारी और किसान जनार्दन भोईर हैं जो कि मूल रुप से महाराष्ट्र के भिवंडी इलाके में रहते हैं। इसी साल फरवरी के माह में उन्होंने दूध के बिजनेस के लिए 30 करोड़ रुपए में इस हेलीकॉप्टर को खरीदा है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने खेत में हेलीपैड का निर्माण भी करवा है।
दूध कारोबारी जनार्दन भोईर का कहना है कि उनको बिजनेस के सिलसिले में देश के कई राज्यों और विदेश भी जाना पड़ता है। जिसमें उनका बहुत समय बर्बाद होता है, टाइम बचाने के लिए यह हेलीकॉप्टर खरीदा गया है।
भोईर के बारे में बताया जाता है कि वह उनके पास करीब 100 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी है। उन्होंने यह संपत्ति खेती और दूध के कारोबार से बनाई है। खेती और दूध के अलावा उनका रियल स्टेट का भी कारोबार है। जिसके चलते वह अक्सर टूर पर रहते हैं। जनार्दन का कहना है कि महीने में 15 दिन वह डेयरी के कारोबार के लिए पंजाब, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान जैसे इलाकों में जाना पड़ता है।
जब जनार्दन भोईर ने यह प्लेन खरीदा था को उन्होंने इसका ट्रायल उन्होंने अपने गांव में किया था।जिसमें उन्होंने अपने साथ-साथ गांव के कई लोगों को बिठाकर घुमाया था। जैसे यहां हेलीकॉप्टर पहुंचा तो देखने वालों की भीड़ लग गई। हर कोई उसमें बैठना चाहता था।
कारोबारी जनार्दन ने अपने घर के पास 2.5 एकड़ जमीन पर हेलीपैड का निर्माण भी करवाया है। इस जगह पर उन्होंने पायलट का रूम और टेक्नीशियन रूम बनवाए हैं। हेलीकॉप्टर के लिए राउंड पट्टी और दूसरी चीजें भी बनवाई हैं।
राज्य सरकारें दूध की पैदावार बढ़ाने के लिए किसानों को सब्सिडी देकर उन्हें प्रेरित कर रही हैं। वहीं दूध कारोबारी भी टैक्निकल चीजों का सहारा लेकर दूध बढ़ाने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं। आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल की ऐसी जिद है कि दूध दुहने से लेकर ग्राहक के बर्तन में पहुंचाने तक उसे हाथ नहीं लगाया जाता। कारोबारी जनार्दन की डेयरी में भी यह सारी चीजे हैं जो एक आधुनिक डेयरी में होती हैं।
( बच्चे हेलिकॉप्टर में ट्रायल के दौरान सफर करने आए हुए थे।)