- Home
- National News
- 24 घंटे में 22 लोगों की मौत...गुजरात में क्यों बेकाबू हुआ कोरोना, अहमदाबाद में सबसे ज्यादा केस
24 घंटे में 22 लोगों की मौत...गुजरात में क्यों बेकाबू हुआ कोरोना, अहमदाबाद में सबसे ज्यादा केस
- FB
- TW
- Linkdin
गुजरात के लिए एक्शन में आई मोदी सरकार
गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना से एक दिन में 22 लोगों की मौत के बाद मोदी सरकार एक्शन में आ गई है। गृहमंत्री अमित शाह ने एम्स (दिल्ली) के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया और डॉ मनीष सुर्जा को अहमदाबाद भेजा है। दोनों सिविल अस्पताल और एसवीपी अस्पताल का दौरा किया और डॉक्टर्स को हालात पर काबू पाने को लेकर गाइड कर रहे हैं।
अहमदाबाद में ड्रोन के जरिए निगरानी
अहमदाबाद नगर निगम क्षेत्र में दमकल वाहन, ड्रोन और अन्य उपकरणों की मदद से दवाइयों का छिड़काव कर प्रत्येक वार्ड को संक्रमण मुक्त करने का अभियान शुरू हुआ है।
घर-घर दवाईयों का छिड़काव किया जा रहा है
नगर निगम के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि ड्रोन का उपयोग उन इलाकों को संक्रमण मुक्त करने के लिये दवाइयों का छिड़काव करने में किया जा रहा है, जहां गाड़ियां नहीं जा सकती हैं। उन्होंने शुक्रवार को नगर निगम के शीर्ष अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की।
अहमदाबाद के हॉटस्पॉट कहां-कहां हैं?
अहमदाबाद में जो हॉटस्पॉट बनाए गए हैं उनमें ज्यादातर मुस्लिम बहुल इलाके हैं, जैसे दाणीलिमड़ा और आस्टोडिया। अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद के पुराने शहर वाले इलाके में जो आठ हॉटस्पॉट हैं उन पर फोकस कर के डोर-टु-डोर सर्वे शुरु किया गया है।
गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के लिए तब्लीगी जमात के लोगों को जिम्मेदार ठहराया था।
गुजरात से तब्लीगी में 200 लोग हुए थे शामिल
गुजरात से तब्लीगी जमात के तकरीबन 200 सदस्य दिल्ली में आयोजित मरकज में शामिल हुए थे। पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है।
गुजरात में कोरोना से 449 लोगों की मौत
गुजरात में कोरोना की वजह से 449 लोगों की मौत हो चुकी है। 1872 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी भी 5082 एक्टिव केस हैं।
गुजरात में 10 लाख लोगों में से कोरोना के 109 संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।
गुजरात में कोरोना संक्रमण से रिकवरी रेट 25.29% है। यहां ग्रोथ रेट 7% है।
सीएम रूपाणी ने केंद्र से की थी गुजारिश
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गुजरात में विकराल स्थिति के मद्देनजर केंद्र से गुजारिश की थी, जिसके बाद एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलरिया और डॉक्टर मनीष सुनेजा को गुजरात भेजने का फैसला किया गया था।
शुक्रवार को राज्य में कुल 24 मौतों हुईं, जिनमें से 90% यानी 22 लोगों ने अहमदाबाद में दम तोड़ा। अहमदाबाद में अब तक 338 की मौत हो चुकी है। यह पूरे प्रदेश में 449 मौतों का 75.27% है।
अहमदाबाद नगर निगम आयुक्त ने कहा कि शहर में दूध और दवाइयां उपलब्ध कराने वालों को छोड़कर सभी दुकानें 7 मई को सुबह 12 बजे से 15 मई सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगी।
सूरत नगर आयुक्त ने कहा कि गुजरात 25 से अधिक सब्जी व्यापारियों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सूरत में APMC बाजार 9 मई से 14 मई तक बंद कर दिया गया है।
देश में कोरोना का संकट बढ़ता जा रहा है। संक्रमित मरीजों की संख्या 59 हजार 695 तक पहुंच गई है। जबकि अबतक 1985 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 3344 नए केस सामने आए हैं। जबकि 96 लोगों ने दम तोड़ा है। हालांकि राहत की बात है कि एक दिन में 1111 लोग ठीक भी हुए हैं। जिसके बाद कोरोना को हराने वालों की संख्या 17 हजार 887 हो गई है। शुक्रवार को महाराष्ट्र में सबसे अधिक 1089 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जबकि तमिलनाडु में 600, गुजरात में 390 और दिल्ली में 338 नए मरीज मिले। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के आधार पर हैं।