- Home
- National News
- कोरोना का कहर: सुरक्षाबलों में संक्रमण के 500 मामले, 90% सिर्फ दिल्ली में; बीएसएफ के 2 जवानों की मौत
कोरोना का कहर: सुरक्षाबलों में संक्रमण के 500 मामले, 90% सिर्फ दिल्ली में; बीएसएफ के 2 जवानों की मौत
- FB
- TW
- Linkdin
दिल्ली के अलावा त्रिपुरा में 50 जवान संक्रमित मिले हैं। वहीं, देश के अन्य भागों में सीआईएसएफ के 19 जवान संक्रमित मिले हैं।
गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के अस्पताल में 90 जवान संक्रमित मिले हैं। इनमें से बीएसएफ के 41, आईटीबीपी के 37 और सीआरपीएफ-सीआईएसएफ और एसएसबी के 1-1 जवान शामिल हैं।
त्रिपुरा में बीएसएफ के 24 जवान संक्रमित मिले हैं। गुरुवार देर रात त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने ट्वीट कर बताया, बीएसएफ की 86वीं बटालियन के 24 जवान संक्रमित मिले हैं।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि राज्य में 88 केस ऐसे मिले हैं, जो आम नागरिकों में नहीं हैं। बीएसएफ के सूत्रों के मुताबिक, उनका इसारा राज्य में बीएसएफ जवानों से संक्रमित हुए उनके परिवार के लोगों से है।
उधर, दिल्ली के आरके पुरम में स्थित बीएसएफ अस्पताल में 2 जवानों की मौत हो गई। इन जवानों का इलाज चल रहा था। दोनों जवान अस्पताल में डायलिसिस के वक्त संक्रमण की चपेट में आए थे।
वहीं, बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया, बीएसएफ के ज्यादा संक्रमित जवान दिल्ली पुलिस के साथ आंतरिक सुरक्षा में तैनात थे। बीएसएफ के 41 नए संक्रमित जवानों में 12 की तैनाती जामा मस्जिद और चांदनी महल इलाके में थी। इस कंपनी के 94 जवानों में 73 संक्रमित मिले हैं।
सीएसएफ के 13 जवान दिल्ली में संक्रमित मिले हैं। इनमें से 11 जवान मेट्रो स्टेशन और 2 आईजीआई एयरपोर्ट पर तैनात थे।
आईटीबीपी के साउथ दिल्ली स्थित टिगरी कैंप में एक जवान की मौत हुई है। यहां 72 जवान संक्रमित मिले हैं। बताया जा रहा है कि कैंप के ग्रासरी स्टोर से जवानों में संक्रमण फैला। इसके अलावा कुछ जवान शास्त्री पार्क में पुलिस के साथ तैनाती के बाद संक्रमित हुए।
सीआरएफ के लिए मयूर बिहार कैंप हॉटस्पॉट बना है। यहां अब तक 137 केस सामने आए हैं। अब तक एक की मौत हुई है।
उधर, गृह मंत्री अमित शाह ने बीएसएफ जवानों के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा, बीएसएफ के दो बहादुर जवानों की मौत की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। मैं उनके असामयिक निधन पर लाखों भारतीयों की ओर से दुख व्यक्त करता हूं। परिवारों के प्रति संवेदना। भगवान उन्हें इस दुखद नुकसान का सामना करने की शक्ति दे। शांति शांति।