- Home
- National News
- वॉरियर्स: साइकिल खरीदने के लिए जमा किए पैसे, देश पर पड़ा संकट तो 4 साल के बच्चे ने दे दिए 971 रु दान
वॉरियर्स: साइकिल खरीदने के लिए जमा किए पैसे, देश पर पड़ा संकट तो 4 साल के बच्चे ने दे दिए 971 रु दान
- FB
- TW
- Linkdin
हेमंत ने यह पैसे राज्य के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर वेंकटरमैया को सौंपे। मंत्री ने बच्चे की सराहना करते हुए उसे साइकिल गिफ्ट करने का वादा किया।
कोरोना से लड़ाई मे आगे आने वालों में हेमंत अकेले नहीं हैं। इससे पहले मेघालय के 5 साल के मयन ने अपनी पिगी बैंक को मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दे दिया था। मयन मास्क लगाकर 1501 रुपए लेकर मुख्यमंत्री दफ्तर पहुंचे। यहां उन्होंने इस पैसे को मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को सौंपा।
मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने इस खबर को ट्विटर पर शेयर करते हुए मयन को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा, मयन ने पिगी बैंक से 1501 रुपए दान दिए।
इसी तरह उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मायशा अरोरा और आलिया अरोरा नाम की दो बहनों ने 5-5 हजार रुपए दान दिए थे। यह पैसे उन्होंने इकट्ठा किए थे।
इसी तरह से मार्च में मिजोरम में 7 साल के रोमिल लालमुआनसंगा ने अपनी बचत के 333 रुपए कोरोना से जंग में दान दिए थे। इसके अलावा उन्होंने लॉकडाउन में कुछ गरीब लोगों को भी खाना खिलाया। मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा ने इस बच्चे को हीरो बताया। उन्होंने बच्चे की फोटो भी शेयर की।