Aero India में साफ दिख रही आत्मनिर्भर भारत की झलक, बीजेपी सांसद भी उड़ाएंगे तेजस
- FB
- TW
- Linkdin
दुनिया में डिफेंस एविशएन में क्या नई तकनीक आई है इसका पता चलता है एयरो शो से। भारत में आयोजित किए एयरो इंडिया 2021 शो में इन फाइटर जेट्स की ताकात एक बार फिर देखने का मौका मिला।
बता दें कि रक्षा मंत्रालय का ये शो 2 साल में 1 बार होता है, इस बार कोविड के चलते आम लोगों को यहां एंट्री नहीं दी गई है। हालांकि भारत की एयरफोर्स से लेकर दुनिया के 55 से ज्यादा देशों की एयरफोर्स के प्रतिनिधि इस शो का हिस्सा बने हैं। ये शो 3 फरवरी से 5 फरवरी तक चलेगा।
एयरो इंडिया में इस बार आत्मनिर्भर भारत की झलक देखने को मिली। इस बार सेंट्रल थीम एचएएल (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड) की रोटरी विंग है। एचएएल के अडवांस लाइट हेलिकॉप्टर, लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर, मिडियम कॉम्बेट हेलिकॉप्टर के मॉडल भी डिस्प्ले किए गए।
एयरो शो के पहले दिन HAL के निर्मित लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर और एयरक्राफ्ट ने शक्ति प्रदर्शन किया। इससे पहले विदेश से लोग अपनी टेक्नॉलजी यहां लाकर शोकेस करते थे, और यहां की इंडस्ट्री उनके साथ हाथ मिलाती थी। लेकिन अब भारत अपनी शक्तियों को दिखा रहा है।
वहीं, दूसरे दिन एयरो शो में हिंद महासागर क्षेत्र की कॉन्क्लेव हुई। बेंगलुरु से बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या आज एयरो इंडिया में भारतीय विमान तेजस उड़ाते नजर आएंगे।
इस एयर शो में अमेरिकी बी-1बी लांसर एयरक्राफ्ट ने भी उड़ान भरी। बता दें कि इस विमान को अमेरिका के दक्षिण डकोटा के एक एयरबेस से उड़ान भरकर बेंगलुरू तक आने में 26 घंटे का समय लगा था।
इसके अलावा सुखोई सु-30एमकेआई फाइटर ने त्रिशूल फॉर्मेशन में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। ये फाइटर ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का एयर लॉन्च्ड वर्जन है। ये फाइटर जेट कई मिसाइलों से लैस है, जो 400 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी पर निशाना साध सकता है।
इस शो में सारंग एयरोबेटिक हेलिकॉप्टर टीम और सूर्यकिरण टीम एक साथ डिस्प्ले कर रही है। अभी तक दोनों टीम अलग-अलग एयरोबेटिक करती थीं लेकिन इस बार हेलिकॉप्टर और फिक्स्ड विंग की डिस्प्ले फ्लाइट एक साथ प्रदर्शन कर रहे हैं।