- Home
- National News
- 'बंगाल' में CAA के विरोध के नाम पर लूटपाट, देखें यात्रियों से भरी ट्रेन पर भीड़ ने कैसे किया हमला
'बंगाल' में CAA के विरोध के नाम पर लूटपाट, देखें यात्रियों से भरी ट्रेन पर भीड़ ने कैसे किया हमला
| Published : Dec 15 2019, 01:07 PM IST / Updated: Dec 15 2019, 02:35 PM IST
'बंगाल' में CAA के विरोध के नाम पर लूटपाट, देखें यात्रियों से भरी ट्रेन पर भीड़ ने कैसे किया हमला
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशनों में तोड़फोड़ की और 25 बसों में आग लगा दी। वाहनों का आवागमन बाधित कर दिया। वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंसक गथिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
210
यात्रियों ने जब गाड़ी की खिड़कियां बंद कर ली तो उपद्रवी ईंटे फेंकने लगे और शीशे तोड़ डालें।
310
प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशनों में तोड़फोड़ की और 25 बसों में आग लगा दी। वाहनों का आवागमन बाधित कर दिया। वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंसक गथिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
410
आंदोलनकारियों ने उलुबेरिया स्टेशन की लाइटें तोड़ दीं, पूरे स्टेशन पर घुप्प अंधेरा छा गया, आठ कंप्यूटर भी तेड़ डाले गए और उपद्रवी अनारक्षित टिकट और 4 लाख रुपये नकदी लेकर चंपत हो गए।
510
हावड़ा में उलबेरिया स्टेशन पर आंदोलनकारियों ने चलती ट्रेन पर पत्थर बरसाए इसमें यात्री सवार थे लेकिन किसी भी यात्री को चोट नहीं आई।
610
वहीं मुर्शिदाबाद में एंटी-कैब प्रदर्शनकारियों ने एक एम्बुलेंस पर भी पथराव किया जिसमें मरीज सवार था।
710
दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय घोष ने कहा, "कोरोमंडल एक्सप्रेस के चालक को एक पत्थर मारा गया था, लेकिन किसी यात्री को चोट नहीं आई।"
810
इस प्रोटेस्ट में एक पुलिसकर्मी भी बुरी तरह घायल हुआ है।
910
कंडारी एक्सप्रेस के एक गार्ड को घायल कर दिया गया। गार्ड ने बताया- "कुछ लोगों ने मुझे ट्रेन से बाहर खींच लिया और ट्रेन में तोड़फोड़ की।
1010
स्टेशन मैनेजर ने कहा, "यह एक भयानक अनुभव था। उन्होंने खिड़की के शीशे तोड़ दिए। हम सभी इधर-उधर भागे। (सभी तस्वीरें रेलवे सोर्स और पीटीआई द्वारा प्रसारित)