- Home
- National News
- एक योद्धा ने दूसरे योद्धा का यूं किया सम्मान, गर्व से सिर ऊंचा कर देंगी देशभर से आईं ये तस्वीरें
एक योद्धा ने दूसरे योद्धा का यूं किया सम्मान, गर्व से सिर ऊंचा कर देंगी देशभर से आईं ये तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
कोरोना योद्धाओं को हर ओर सलाम किया जा रहा है। मुंबई के मरीन बीच में वायुसेना ने योद्धाओं को सलाम किया।
देश में जारी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ और सफाई कर्मी फ्रंट लाइन पर खड़े होकर युद्ध लड़ रहे हैं। इनके हौंसलों के सम्मान में सेना ने मुंबई में पुष्पवर्षा की।
कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में दिल्ली के राजपथ पर भी पुष्प वर्षा की गई।
दिल्ली के राजपथ पर पुष्प वर्षा के दौरान की तस्वीर। भारतीय सेना के तीनों अंग के जवान आज कोरोना योद्धाओं के हौसले को सलाम कर रहे हैं।
लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पर सेना के हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई।
लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पर सेना के हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा के दौरान हॉस्पिटल कैंपस सभी डॉक्टर और मेडिकल मौजूद रहें। सेना के इस सम्मान के लिए डॉक्टरों ने आभार भी जताया।
गोवा मेडिकल कॉलेज पर भी पुष्प वर्षा की गई।
कोरोना योद्धाओं के सम्मान में सेना ने आज आसमान से फूलों की बारिश की। इस दौरान गोवा मेडिकल साइंस कॉलेज परिसर में डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ मौजूद रहें।
पंचकूला के हॉस्पिटल में सेना ने बैंड बजाकर सेना धून पर कोरोना योद्धाओं के हौसले को सलाम किया।
दिल्ली के पुलिस मेमोरियल पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई।
दिल्ली के पुलिस मेमोरियल पर आसमान से फूलों की बारिश कर सेना ने कोरोना योद्धाओं को सलाम करने की शुरूआत की।
पुलिस मेमोरियल पर सेना के चॉपर से पुष्प वर्षा की गई।
कोरोना के खिलाफ जारी जंग में हर कोई एकजुट है। इसी क्रम में देश के वीर जवानों ने दूसरे योद्धाओं को सलाम किया।
बेंगलुरु में भारतीय वायुसेना ने इस मुश्किल वक़्त में लोगों को अपनी सेवाएं दे रहे 'कोरोना योद्धाओं' के प्रति आभार प्रकट किया। इस दौरान हॉस्पिटल कैंपस में डॉक्टर और नर्स मौजूद रहें।
सेना ने हैदराबाद के विक्टोरिया अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों पर फूल बरसाए।