- Home
- National News
- भारतीय सेना का वह प्लान, जिससे बच नहीं पा रहें आतंकी, इस साल 89 आतंकियों को मारी गोली
भारतीय सेना का वह प्लान, जिससे बच नहीं पा रहें आतंकी, इस साल 89 आतंकियों को मारी गोली
- FB
- TW
- Linkdin
जून महीनें में हुई सेना की कार्रवाई
1 जून- नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश करते हुए 3 पाकिस्तानी आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।
2 जून- पुलवामा के त्राल इलाके में 2 आतंकी ढेर किए गए।
3 जून- पुलवामा जिले के कंगन इलाके में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों का एनकाउंटर किया।
5 जून- राजौरी जिले के कालाकोट में एक आतंकवादी मारा गया।
7 जून- शोपियां के रेबन गांव में 5 आतंकी मारे गए।
8 जून- शोपियां के पिंजोरा इलाके में 4 आतंकी ढेर।
10 जून- शोपियां के सुगू इलाके में 5 आतंकी ढेर
मीडिया रिपोर्ट्स से बात करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि जनवरी के बाद आतंकियों को खत्म करने के लिए नई रणनीति अपनाई गई है। तकनीक पर ज्यादा भरोसा करने के बजाय ह्यूमन इंटेलिजेंस का ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है।
विजय कुमार ने बताया, आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान यह ध्यान रखा जाता है कि आम लोगों को कोई नुकसान न हो। एनकाउंटर से पहले आम आदमी को वहां से निकाल दिया जाता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय कुमार ने बताया कि घाटी में बड़े आतंकी सरगनाओं को टारगटे किया जा रहा है। इससे आतंकियों को बड़ा झटका लगा है। आतंक के आकाओं को टारगेट करने से आतंकियों में दहशत का माहौल है। रियाज नायकू के अलावा इस साल मारे जाने वाले बड़े आतंकियों में हैदर (लश्कर-ए-तैयबा), कारी यासिन (जैश-ए-मोह्म्मद कमांडर), बुरहान कोका (अंसार गजवात-उल-हिंद) शामिल हैं।
जनवरी से लेकर अब तक 89 आतंकी मारे गए हैं, लेकिन इसमें सबसे ज्यादा 46 आतंकी हिजबुल के थे। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा आतंकी गतिविधियों को अंजाम हिजबुल मुजाहिदीन ही देता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर दिया गया। इस दौरान घाटी में इंटरनेट बंद था। लेकिन जनवरी महीने से स्थितियां ठीक होने के बाद सेना को आतंकी गतिविधियों की जानकारी मिलने में आसानी होने लगी है।