- Home
- National News
- तेरे दर पर सनम चले आए... ठेठ अंदाज में किए गए लालू प्रसाद की ये बातें विरोधियों को भी गुदगुदाती है
तेरे दर पर सनम चले आए... ठेठ अंदाज में किए गए लालू प्रसाद की ये बातें विरोधियों को भी गुदगुदाती है
- FB
- TW
- Linkdin
कोरोना संकट के बीच लालू प्रसाद यादव ने राज्य सरकार पर बोला हमला। उन्होंने नीतिश कुमार के गायब होने का आरोप लगाया।
लालू यादव भले ही जेल में बंद हैं लेकिन सरकार पर उनका तीखा हमला जारी है। ट्वीट के माध्यम से उन्होंने बिहार सरकार को नीचे से नंबर वन बताया।
लालू यादव अपने ठेठ भोजपुरी अंदाज के लिए जाने जाते हैं।
लालू यादव ने बिहार की नीतिश कुमार सरकार के पंद्रह सालों का लेखा-जोखा अपने ही अंदाज में बयां किया।
लॉकडाउन में प्रवासी मजदूर घरवापसी कर रहे थे। इस दौरान अलग-अलग हादसों ंमें मजदूरों को जान गंवानी पड़ी। जिस पर लालू यादव ने ट्वीट कर कहा- गरीबी अभिशआप है लेकिन मजदूरों को ऐसी मौत मत दीजिए।
राजनीति के गलियारे में लालू भले ही मौजूद नहीं है। लेकिन जेल से ही वो सरकारों पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा- 15 साल की पंक्चर सरकार, गरीब मजदूर की दुश्मन सरकार।
लालू यादव ने एक ट्वीट से नीतिश सरकार पर निशाना साधा था। इस ट्वीट में गठबंधन टूटने का दर्द भी छलका था। 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में जेडीयू और आरजेडी ने मिलकर चुनाव लड़ा था और सरकार बनाई थी। लेकिन लालू के परिवार पर लगे घोटाले के आरोपों के बाद गठबंधन में दरार आ गई और जेडीयू ने अपना समर्थन वापस ले लिया।
लालू यादव ने ट्वीट कर इशारों-इशारों में ही सुशासन बाबू को कुर्सीवादी और पलटीमार बता दिया था।
लालू यादव ने एक ट्वीट कर सरकार की नाकामियों को गिनाया था।
लालू यादव जेल में भी विरोधी होने का फर्ज अदा करते हुए सरकार की कमी को लेकर तीखा हमला बोला।
लालू यादव एक फिर पुराने अंदाज में दिखे जब उन्होंने लोगों से घर में रहने की अपील की।
लालू यादव ने अपने ही अंदाज में सुशासन बाबू यानी सीएम नीतिश कुमार का कुशासन बताया।