- Home
- National News
- तेरे दर पर सनम चले आए... ठेठ अंदाज में किए गए लालू प्रसाद की ये बातें विरोधियों को भी गुदगुदाती है
तेरे दर पर सनम चले आए... ठेठ अंदाज में किए गए लालू प्रसाद की ये बातें विरोधियों को भी गुदगुदाती है
पटना. राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का आज 73 वां जन्मदिन है। सियासत के मैदान में लालू प्रसाद यादव एक ऐसा नाम जिसे सुनते ही हमारे जेहन में सफेद बाल, अपने ही अंदाज का हेयर स्टाइल, मुस्कुराता तो कभी गुस्से में एकदम लाल चेहरा और सबसे बड़ी उनके बोलने की शैली, एकदम खांटी बिहारी। लालू यादव मौजूदा समय में चारा घोटाले में दोषी पाए जाने के बाद सजा काट रहे हैं। जेल में होने के बावजूद लालू यादव सियासत में संक्रिय है और सरकार के खिलाफ लगातार हल्ला बोल रहे हैं। लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं लालू यादव की बातें, जो उनके विरोधियों की भी गुदगुदाती हैं।

कोरोना संकट के बीच लालू प्रसाद यादव ने राज्य सरकार पर बोला हमला। उन्होंने नीतिश कुमार के गायब होने का आरोप लगाया।
लालू यादव भले ही जेल में बंद हैं लेकिन सरकार पर उनका तीखा हमला जारी है। ट्वीट के माध्यम से उन्होंने बिहार सरकार को नीचे से नंबर वन बताया।
लालू यादव अपने ठेठ भोजपुरी अंदाज के लिए जाने जाते हैं।
लालू यादव ने बिहार की नीतिश कुमार सरकार के पंद्रह सालों का लेखा-जोखा अपने ही अंदाज में बयां किया।
लॉकडाउन में प्रवासी मजदूर घरवापसी कर रहे थे। इस दौरान अलग-अलग हादसों ंमें मजदूरों को जान गंवानी पड़ी। जिस पर लालू यादव ने ट्वीट कर कहा- गरीबी अभिशआप है लेकिन मजदूरों को ऐसी मौत मत दीजिए।
राजनीति के गलियारे में लालू भले ही मौजूद नहीं है। लेकिन जेल से ही वो सरकारों पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा- 15 साल की पंक्चर सरकार, गरीब मजदूर की दुश्मन सरकार।
लालू यादव ने एक ट्वीट से नीतिश सरकार पर निशाना साधा था। इस ट्वीट में गठबंधन टूटने का दर्द भी छलका था। 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में जेडीयू और आरजेडी ने मिलकर चुनाव लड़ा था और सरकार बनाई थी। लेकिन लालू के परिवार पर लगे घोटाले के आरोपों के बाद गठबंधन में दरार आ गई और जेडीयू ने अपना समर्थन वापस ले लिया।
लालू यादव ने ट्वीट कर इशारों-इशारों में ही सुशासन बाबू को कुर्सीवादी और पलटीमार बता दिया था।
लालू यादव ने एक ट्वीट कर सरकार की नाकामियों को गिनाया था।
लालू यादव जेल में भी विरोधी होने का फर्ज अदा करते हुए सरकार की कमी को लेकर तीखा हमला बोला।
लालू यादव एक फिर पुराने अंदाज में दिखे जब उन्होंने लोगों से घर में रहने की अपील की।
लालू यादव ने अपने ही अंदाज में सुशासन बाबू यानी सीएम नीतिश कुमार का कुशासन बताया।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.