- Home
- National News
- प. बंगाल: जेपी नड्डा के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, पूरा शहर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा, देखें Photos
प. बंगाल: जेपी नड्डा के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, पूरा शहर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा, देखें Photos
- FB
- TW
- Linkdin
BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने साथ एक पूरा जनसैलाब लेकर निकले। उनकी रैली में हजारों की तादाद में भीड़ थी। नड्डा ने मालदा में रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि भी दी।
रोड शो के दौरान उन्होंने साहपुर गांव में कृषक सुरक्षा सहभोज कार्यक्रम में किसानों के साथ खाना खाया।
इस रैली के वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें भाजपा कार्यकर्ता जय श्री राम के नारे लगाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि शुक्रवार रात को जेपी नड्डा कोलकाता पहुंचे। अब वह मालदा में रोड शो कर रहे हैं।
वह पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के लिए जन समर्थन जुटाने के उद्देश्य से राज्य में ‘रथयात्रा’ शुरू करने वाले हैं। नड्डा के कोलकाता हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उनकी अगुवाई पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने की।
रोड शो के दौरान उन्होने मंच से जनता को संबोधित किया। इस दौरान पर पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी पर जमकर गरजे। उन्होंने कहा- ममता दीदी अपनी जिद, अहंकार और अभिमान में हैं, जिसकी वजह से उन्होंने राज्य में पीएम किसान सम्मान योजना का लागू नहीं होने दिया। इसका परिणाम यह हुआ कि राज्य में 70 लाख किसान इस लाभ से वंचित रहे।
उन्होंने कहा- मैं देख रहा हूं कि बंगाल की जनता ने टोलाबाजी की सरकार, कटमनी वाली सरकार, भ्रष्टाचार की सरकार को जड़ से उखाड़ कर फेंकना तय कर लिया है।
पता नहीं दीदी इतना क्यों डरती हैं, मैं जहां भी जाता हूं वहां जय श्री राम के नारे लगने शुरू हो जाते हैं। पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार जरूर और बनेगी। बंगाल की जनता ने नमस्ते करने का मन बना लिया है।
रैली में नड्डा ने किसानों के हक़ की बात उठाई। बोले- पीएम मोदी ने किसानों के लिए 1 लाख करोड़ रुपये किसानों के लिए किसान सम्मान निधी में दिए हैं, लेकिन ममती जी ने किसानों को इस योजना का लाभ नहीं लेने दिया।
नड्डा ने अपने पश्चिम बंगाल में CM को किसानों का हक़ छीनने की बात कही। उन्होंने कहा- ममता दीदी ने राज्य के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधी योजना के फायदे से महरूम रखा और जब चुनाव नज़दीक आ रहे हैं तो कह रही हैं कि हम किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी दिलाएंगे।
जेपी नड्डा ने आगे कहा कि ममती दीदी अब पछताने से कुछ नहीं होगा, अब चिड़िया खेत चुग गई है।