- Home
- National News
- Aero India : भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने तेजस में भरी उड़ान, लोग बोले- देसी टॉम क्रूज
Aero India : भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने तेजस में भरी उड़ान, लोग बोले- देसी टॉम क्रूज
- FB
- TW
- Linkdin
बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो का उद्घाटन बुधवार को हुआ था। इसमें देश ही नहीं बल्कि विदेशी कंपनियां भी अपने लड़ाकू विमानों का प्रदर्शन कर रही हैं।
भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने शो के दूसरे दिन तेजस से उड़ान भरी। तेजस पूर्णता स्वदेशी विमान है। वहीं, तेजस उड़ाते हुए तेजस्वी की तस्वीरें उनके फॉलोअर्स को बहुत पसंद आईं। यहां तक की कुछ लोगों ने उन्हें देसी टॉम क्रूज तक बता दिया।
भारत सरकार ने हाल ही में 48 हजार करोड़ रुपए में 83 तेजस विमान खरीदने को मंजूरी दी थी। वहीं, इसे लेकर बुधवार को वायुसेना और HAL के बीच करार हुआ है। यह करार एयरो इंडिया शो के दौरान ही हुआ है।
इस डील के मुताबिक, वायुसेना को 73 लड़ाकू विमान और 10 ट्रेनी विमान मिलेंगे। 36 महीने में वायुसेना को पहला तेजस लड़ाकू विमान सौंपा जाएगा। वही, 6 साल के अंदर सभी विमान वायुसेना को मिल जाएंगे।
तेजस हवा से हवा और हवा से जमीन पर मिसाइल दागने में सक्षम है। वहीं, इसमें एंटीशिप मिसाइल, बम और रॉकेट भी लगाए जा सकते हैं। तेजस एक बार में 54 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है। इसमें इजरायल का मल्टी मोड रडार सिस्टम लगा है।
यह दुश्मन को आसानी से चकमा भी दे सकता है। तेजस की स्पीड 2222 किमी प्रति घंटा है। यह 13500 किलोग्राम वजन ले जा सकता है। तेजस में 6 तरह की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें तैनात की जा सकती हैं।