- Home
- National News
- किसी के चिथड़े उड़े तो कोई हुआ बेसुध...तमिलनाडु पावर प्लांट में हुए ब्लास्ट की दर्दनाक Photos
किसी के चिथड़े उड़े तो कोई हुआ बेसुध...तमिलनाडु पावर प्लांट में हुए ब्लास्ट की दर्दनाक Photos
चेन्नई. तमिलनाडु के नैवेली पावर प्लांट के बॉयलर स्टेज 2 में ब्लास्ट से छह लोगों की मौत हो गई। 13 जख्मी है। बता दें कि नैवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (एनएलसी) केंद्र सरकार की नवरत्न कंपनी लिग्नाइट का खनन करती है। इस प्लांट में कुल 3940 मेगावाट बिजली बनाई जाती है। कुड्डालोर राजधानी चेन्नई से 180 किलोमीटर दूर है। सात इकाइयों में 1470 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। एक बॉयलर में विस्फोट हो गया, जिससे बड़े पैमाने पर आग लग गई। फिलहाल आग पर काबू करने की कोशिश जारी है।
- FB
- TW
- Linkdin
जख्मियों को एनएलसी लिग्नाइट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एनएलसी के पास खुद की फायर बिग्रेड टीम है, जो हालात पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
हालात का जायजा लेने के लिए कुड्डालोर जिला प्रशासन की एक टीम मौके पर पहुंच गई है। एनएलसी में 27 हजार कर्मचारी काम करते हैं। इनमें से 15 हजार अनुबंध पर हैं।
इस हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें नजर आ रहा है कि कई लोग बदहवास होकर प्लांट से बाहर निकल रहे हैं।
घायल कर्मचारी और मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है।
ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि कई लोगों के कपड़ों के चीथड़े उड़ गए।
बताया जा रहा है कि इस प्लांट में कोयले से बिजली बनाई जाती है।