- Home
- National News
- आर्मी डे पर पुरुषों की परेड को लीड कर इतिहास रचेगी ये महिला अफसर; दादा परदादा तक रह चुके सेना में
आर्मी डे पर पुरुषों की परेड को लीड कर इतिहास रचेगी ये महिला अफसर; दादा परदादा तक रह चुके सेना में
| Published : Jan 15 2020, 10:03 AM IST / Updated: Jan 15 2020, 10:22 AM IST
आर्मी डे पर पुरुषों की परेड को लीड कर इतिहास रचेगी ये महिला अफसर; दादा परदादा तक रह चुके सेना में
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
कौन हैं तानिया शेरगिल : कैप्टन तानिया शेरगिल ने 2017 में सेना को जॉइन किया। वे चेन्नई के ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी से शामिल हुईं। तानिया शेरगिल सेना के सिग्नल कोर में कैप्टन हैं। उन्होंने इंजीनियरिंग की है।
25
तानिया चौथी पीढ़ी की पहली महिला अफसर हैं। तानिया शेरगिल का पूरा परिवार सेना में काम कर चुका है। उनके पिता, दादा और परदादा ने भी आर्मी में अपनी सेवाएं दी हैं।
35
45
इससे पहले देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत ने आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, श्चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह के साथ आर्मी डे पर नेशनल वॉर मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
55
क्यों मनाते हैं सेना दिवस: हर साल 15 जनवरी को आर्मी डे मनाया जाता है। यह फील्ड मार्शल केएम करियप्पा के सम्मान में मनाया जाता है। करियप्पा ने 15 जनवरी 1949 में भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ के तौर पर प्रभार लिया था। करियप्पा ने 1947 में भारत पाकिस्तान युद्ध की कमान संभाली थी।