- Home
- National News
- बीवी-बच्चों की भी नहीं हुई थी फिक्र और फिजा के इश्क में चांद मोहम्मद बन गया था यह नेता
बीवी-बच्चों की भी नहीं हुई थी फिक्र और फिजा के इश्क में चांद मोहम्मद बन गया था यह नेता
पचकुला/चंडीगढ़। राजनीति में टॉप पर जाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते। लोगों की जिंदगी खप जाती है। और कई बार उन्हें वो मुकाम नहीं मिल पाता। इस मामले में हरियाणा के एक पूर्व डिप्टी सीएम का वाकया बहुत दिलचस्प है। उन्होंने राजनीति में ऊंचाई हासिल की, मगर मोहब्बत के लिए एक झटके में पत्नी, घर-परिवार, धर्म और कुर्सी को लात मार दी। हालांकि कुर्सी, घर-परिवार और तमाम चीजें गंवाने के बाद ये नेता हर जगह लौटा मगर राजनीति में अभी तक दोबारा वो मुकाम हासिल नहीं हुआ, जिसे प्रेमिका के लिए छोड़ दिया था। बात हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री और पांच बार विधायक रहे चंद्रमोहन की हो रही है। चंद्रमोहन पचकुला विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे। मगर कई बार जीत हासिल करने वाले दिग्गज कांग्रेसी नेता को करीबी हार का सामना करना पड़ा। इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार ज्ञान चंद्र गुप्ता के हाथों चंद्रमोहन की हार हुई। हालांकि हार का अंतर बहुत ज्यादा नहीं रहा। कांग्रेसी दिग्गज को 55 हजार से ज्यादा वोट मिले।
16

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे और कुलदीप बिश्नोई के भाई चंद्रमोहन एक समय प्रेम में ऐसे पड़े कि उन्होंने मुस्लिम धर्म तक अपना लिया था।
26
चंद्रमोहन, ग्रैजुएट हैं। उनकी पत्नी का नाम सीमा है। इन्होंने अपनी प्रेमिका अनुराधा बाली से धर्म बदलकर शादी कर ली। अनुराधा फिजा बन गईं और चंद्रमोहन, चांद मोहम्मद। शादी के लिए चंद्रमोहन ने डिप्टी सीएम का पद त्याग दिया। घर परिवार से अलग-थलग पड़ गए। राजनीतिक बनवास भी झेलना पड़ा था। मगर बाद में चांद मोहम्मद का मन बदल गया।
36
पहली पत्नी और बच्चों की याद ऐसी आई कि चंद्रमोहन ने 2009 में अनुराधा बाली यानी फिजा को तलाक दे दिया। तब एसएमएस के जरिए दिया गया तलाक भी राजनीतिक चर्चा का विषय बना था। चंद्रमोहन एक बार फिर सियासत में सक्रिय हो गए। माहिर वो पहले से ही थे।
46
चंद्रमोहन ने कांग्रेस छोड़कर बनाई पिता की पार्टी हरियाणा जनहित कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। इससे पहले दूसरी पत्नी फिजा से छुटकारा पाने के लिए चंद्रमोहन अचानक गायब भी हो गए थे। हरियाणा में खूब ड्रामा देखने को मिला। अपहरण की खबरें भी आईं। अपहरण के आरोप पत्नी फिजा ने लगाए थे। चंद्रमोहन की दूसरी शादी का ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा था। 2009 में पूर्व मुख्यमंत्री ने तलाक दिया जिसके बाद फिजा ने उनके खिलाफ बलात्कार, धोखाधड़ी जैसे कई मामले दर्ज करवा दिए। फिजा ने कहा कि वह मामले में न्याय के लिए अदालत जाएंगी। फिजा ने चंद्रमोहन पर हत्या की साजिश का भी आरोप लगाया था।
56
चंद्रमोहन जब घर और धर्म में वापस लौटे तो बिश्नोई समाज ने उनका शुद्धिकरण किया था। शुद्धिकरण के बाद चांद मोहम्मद वापिस चंदर्मोहन बन गए। तलाक एपिसोड के करीब तीन साल बाद 2012 में फिजा की संदिग्ध मौत हुई। घर में उसकी लाश सड़ी-गली हालत में मिली थी। उसके शरीर में एल्युमिनियम फॉस्फेट और अल्कोहल पाया गया था। एक बार फिर हरियाणा की सियासत में पूर्व मुख्यमंत्री और फिजा का रिश्ता जबरदस्त चर्चाओं का केंद्र बना।
66
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.
Latest Videos