- Home
- National News
- 'शराब' से होगा कोरोना का इलाज: दिल्ली ने MRP पर 70% टैक्स लगाया, तो छत्तीसगढ़ में होम डिलीवरी शुरू
'शराब' से होगा कोरोना का इलाज: दिल्ली ने MRP पर 70% टैक्स लगाया, तो छत्तीसगढ़ में होम डिलीवरी शुरू
- FB
- TW
- Linkdin
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में शराब की बिक्री ऑनलाइन शुरू हो गई है। इसके मुताबिक ग्रीन जोन में ग्राहक 5 लीटर तक शराब का ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहक को 120 रुपए डिलीवरी चार्ज देना होगा।
उधर, दिल्ली सरकार ने सोमवार की रात को शराब पर स्पेशल कोरोना फीस लगाने का निर्णय लिया है। यह एमआरपी का 70 फीसदी होगा। सरकार का यह आदेश मंगलवार की सुबह से लागू हुआ है। दिल्ली सरकार का कहना है कि यह पैसा कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इस्तेमाल किया जाएगा।
4 मई को देशभर में शराब की दुकानें खुल गईं। हालांकि, सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए कहा था। लेकिन शराब की दुकानें खुलते ही लंबी लंबी लाइनें लगी दिखीं। यहां तक की हर तरफ सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो को धज्जियां उड़ती नजर आईं।
तकरीबन 40 दिन बाद देश में खुले शराब की दुकानों पर खरीददारों की लूट मच गई। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ाई गईं। इन सब के बीच चौकाने वाली खबर सामने आई है कि दुकान खुलने के पहले दिन ही 5 राज्यों में 554 करोड़ रू. की शराब की बिक्री हुई है, जिसमें उत्तर प्रदेश नंबर 1 पर रहा। यहां 225 करोड़ रूपए की शराब की बिक्री हुई है।
इन राज्यों में जमकर बिकी शराब: छूट वाले लॉकडाउन 3.0 में पहले दिन उत्तर प्रदेश में 225 करोड़, महाराष्ट्र में 200 करोड़, राजस्थान में 59 करोड़, कर्नाटक में 45 करोड़ और छत्तीसगढ़ में 25 करोड़ रुपए की शरीब बिकी।
40 दिन की तालांबदी के बाद सोमवार से देश में दुकानें और दफ्तर खुलने लगें। रियायतों वाले लॉकडाउन फेज-3 के पहले दिन कुल 736 जिलों में से 600 जिलों में दुकानें खुलीं। लेकिन सबसे ज्यादा भीड़ शराब की दुकानों पर दिखाई दी। कुछ शहरों में तो दो-दो किमी लंबी कतारें दिखाई दीं।
मध्यप्रदेश में आज से खुलेंगी शराब की दुकानें: मध्यप्रदेश सरकार ने भी सोमवार को आदेश जारी कर दिया कि राज्य में मंगलवार से शराब और भांग की दुकानें खुलेंगी। हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही सरकार ने प्रदेश के रेड जोन में किसी भी प्रकार का छूट देने से इंकार कर दिया है। जिससे प्रदेश के रेड जोन में कोई भी दुकानें नहीं खुलेंगी।
राज्यों के लिए कमाई का दूसरा नाम है 'शराब'। देखिए किस साल राज्य सरकारों को शराब से कितनी कमाई हुई।