- Home
- National News
- कोरोना वायरस से जंग: ये 5 अच्छी खबरें जो महामारी के खौफ के बीच आपके मन में लाएंगी राहत
कोरोना वायरस से जंग: ये 5 अच्छी खबरें जो महामारी के खौफ के बीच आपके मन में लाएंगी राहत
- FB
- TW
- Linkdin
1- मई से कम होने लगेंगे कोरोना के केस
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। हालांकि, संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लेकिन अब माना जा रहा है कि मई से भारत में संक्रमण के मामलों में कमी आ सकती है। कोरोना से निपटने के लिए बने टास्क फोर्स के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल का कहना है कि 30 अप्रैल के बाद गिरावट देखने को मिलने लगेगी। उन्होंने आंकड़ों के विश्लेषण के जरिए बताया कि 30 अप्रैल को देश में कोरोना के अधिकतम मामले होंगे, उसके बाद इसमें गिरावट देखने को मिलेगी।
2- दक्षिण राज्यों में कम होता कोरोना का कहर
तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में कोरोना के मामलों को देखें तो पिछले 1 महीने की तुलना में यहां कोरोना का संक्रमण कम हुआ है। तमिलनाडु में 24 मार्च को कोरोना संक्रमण के बढ़ने की रफ्तार 47.2% थी जो 23 अप्रैल को घटकर 4.1% रह गई है। इसी तरह से कर्नाटक में 24 मार्च को संक्रमण दर 18.9% थी, यह 23 अप्रैल को घटकर 3.4 रह गई है। वहीं, केरल में 20.3 से घटकर 1.8% पर आ गई है।
3- 80 जिलों में 14 दिन से कोई केस नहीं
जहां मुंबई, इंदौर और दिल्ली में हॉटस्पॉट बढ़ने से लोगों की चिंता बढ़ रही है। वहीं, देश में 80 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना का पिछले 14 दिन में एक भी मामला सामने नहीं आया। यह खबर राहत देने वाली है।
4- 2 राज्य कोरोना मुक्त, 11 राज्यों में संक्रमितों की संख्या में 50% कमी
हाल ही में गोवा और त्रिपुरा कोरोना मुक्त हुए हैं। यह संभव हो पाया है लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग और साफ सफाई से। अब देश में ऐसे 11 राज्य हैं, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में 50% कमी आई है। केरल में 450 मरीजों में से 331 ठीक हो चुके हैं। लद्दाख मे 20 में से 14 तो उत्तराखंड में 48 में से 25 मरीज सही होकर अपने घर लौट चुके हैं।
5- टेस्टिंग की संख्या में आई रफ्तार
अब तक भारत पर कोरोना की कम जांचों को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे। लेकिन अब कोरोना वायरस के मामलों की जांच काफी तेजी से की जा रही है। यहां तक की हर रोज करीब 50 हजार तक लोगों की जांच की जा रही है। अब तक देश में करीब 5 लाख 41 हजार 789 टेस्ट हो चुक हैं। 13 अप्रैल तक भारत में हर 10 लाख की आबादी पर 177 टेस्ट हो रहे थे। 23 अप्रैल को यह संख्या बढ़कर 362 पर पहुंच गई है।