IPS की बेटी हैं दुष्यंत चौटाला की पत्नी मेघना, देखिए शाही शादी की वायरल फोटोज
| Published : Oct 26 2019, 02:13 PM IST / Updated: Oct 26 2019, 02:18 PM IST
IPS की बेटी हैं दुष्यंत चौटाला की पत्नी मेघना, देखिए शाही शादी की वायरल फोटोज
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
19
विदेश में पढ़े दुष्यंत ने शादी के लिए अपनी ही जाति जाट समुयाद में लड़की पसंद की। दुष्यंत ने IG रैंक के आईपीएस परमजीत एहलावत की बेटी मेघना अहलावत से शादी की है।
29
पूरे परिवार के साथ हल्दी रस्म में दुष्यंत चौटाला।
39
दुष्यंत चौटाला ने साल 18 अप्रेल 2017 में मेघना चौटाला से शादी की है। भव्य शादी समारोह में राजनीति से बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं।
49
मेघना की वसंतकुंज में दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ी हैं। इसके बाद मेघना अहलावत चौटाला ने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई की।
59
शादी में मेघना बेहद खूबसूरत लग रही थीं उन्हें गहनों का बहुत शौक है। मेघना की चल-अचल संपत्ति 2.44 करोड़ रुपये है। मेघना के पास 3.100 किलो सोना है। मेघना के नाम पर एक रुपये भी कर्ज नहीं है।
69
शादी समारोह में दादा ओम प्रकाश चौटाला से आर्शीवाद लेते दुष्यंत चौटाला और पत्नी मेघना।
79
सास नैना चौटाला के साथ बैठी मेघना की घर की फोटो।
89
दुष्यंत चौटाला पत्नी मेघना के साथ रोमांटिक पोज देते हुए।
99
शाही शादी समारोह में मेघना और दुष्यंत चौटाला।